CWG 2022 : कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, बॉक्सिंग के बाद एथलेटिक्स में मिला गोल्ड-सिल्वर और ब्रॉन्ज

CWG 2022  : कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, बॉक्सिंग के बाद एथलेटिक्स में मिला गोल्ड-सिल्वर और ब्रॉन्ज

बर्मिंघम। बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स के दसवें दिन रविवार को भारत को बॉक्सिंग के बाद एथलेटिक्स में गोल्ड-सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल मिल गया है। मेन्स ट्रिपल जंप में एल्डहॉस पॉल ने 17.03 मीटर की बेस्ट छलांग लगाकर गोल्ड मेडल हासिल किया है। इसी इवेंट में भारत को सिल्वर मेडल भी मिला …

बर्मिंघम। बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स के दसवें दिन रविवार को भारत को बॉक्सिंग के बाद एथलेटिक्स में गोल्ड-सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल मिल गया है। मेन्स ट्रिपल जंप में एल्डहॉस पॉल ने 17.03 मीटर की बेस्ट छलांग लगाकर गोल्ड मेडल हासिल किया है। इसी इवेंट में भारत को सिल्वर मेडल भी मिला है। अब्दुल्ला अबुबकर ने 17.02 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया। वहीं वूमेन्स जैवलिन थ्रो में अन्नू रानी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

जेवलिन थ्रो में भारत को मिला ब्रॉन्ज मेडल
वहीं अन्नू रानी ने महिलाओं की जेवलिन थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। अन्नू 60 मीटर के बेस्ट अटेंप के साथ यह उपलब्धि हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की केल्सी ने 64 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड अपने नाम किया।

संदीप कुमार ने पुरूषों की 10,000 मीटर पैदल चाल में कांस्य पदक जीता
भारत के संदीप कुमार ने रविवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों की पुरूषों की 10,000 मीटर पैदल चाल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। संदीप ने 38:49.21 मिनट का समय निकाला जिससे वह स्वर्ण पदक विजेता कनाडा के इवान डनफी (38:36.37) और रजत पदक विजेता आस्ट्रेलिया के डेकलान टिनगे (38:42.33) से पीछे रहे। इस स्पर्धा में एक अन्य भारतीय अमित खत्री सत्र के सर्वश्रेष्ठ समय 43:04.97 से नौंवे स्थान पर रहे।

ये भी पढ़ें : CWG 2022 : सुपर संडे में बरसे मेडल, बॉक्सिंग में नीतू के बाद अमित ने भी जाता गोल्ड