अयोध्या : अमृत महोत्सव के तहत चला स्वच्छता अभियान, पौधरोपण

कुमारगंज/ अयोध्या, अमृत विचार । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय व उद्यान वानिकी महाविद्यालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर पौधरोपण के व स्वच्छता अभियान चलाया गया। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के निर्देशन में अधिष्ठाता डा. नमिता जोशी व डा. संजय पाठक के नेतृत्व में शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं …
कुमारगंज/ अयोध्या, अमृत विचार । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय व उद्यान वानिकी महाविद्यालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर पौधरोपण के व स्वच्छता अभियान चलाया गया।
कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के निर्देशन में अधिष्ठाता डा. नमिता जोशी व डा. संजय पाठक के नेतृत्व में शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं ने सफाई की और पौधरोपण भी किया। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने समय-समय पर साफ-सफाई व पौधरोपण के लिए छात्रों व कर्मचारियों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अपने आस-पास सफाई का ध्यान रखें और बारिश का पानी नहीं जमा होने दें।
इसके अलावा मिल्कीपुर के जोरियम गांव में सड़कों व गलियों में झाड़ू लगाकर सफाई की गई। सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठता डा. नमिता जोशी ने बताया कि पौधरोपण अभियान के तहत सागौन, अमरूद व सहजन के फलदार पौधे भी लगाए गए। सह प्राध्यापिका डा. आशीष साधना सिंह ने बताया जोरियम गांव की महिलाओं ने भी अभियान में सहभागिता की। इस अवसर पर कर्मचारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें –काशीपुर: सरकारी खंभे व तार से खींच डाली तीन किमी लाइन