कानपुर: आय प्रमाण पत्र में देरी से लटके Admission, एडीएम सिटी ने अफसरों को भेजा पत्र

कानपुर। तहसीलों में बनने वाले प्रमाण पत्रों के बनने की लेटलतीफी से आमजन परेशान हो रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी आय प्रमाण पत्र बनावाने वालों को झेलनी पड़ रही है। प्रवेश के समय आय प्रमाणपत्र और जाति प्रमाणपत्र को लेकर काफी संख्या में आवेदन किए जा रहे हैं। लेकिन करीब साठ प्रतिशत तक इन आवेदनों …
कानपुर। तहसीलों में बनने वाले प्रमाण पत्रों के बनने की लेटलतीफी से आमजन परेशान हो रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी आय प्रमाण पत्र बनावाने वालों को झेलनी पड़ रही है। प्रवेश के समय आय प्रमाणपत्र और जाति प्रमाणपत्र को लेकर काफी संख्या में आवेदन किए जा रहे हैं। लेकिन करीब साठ प्रतिशत तक इन आवेदनों के बनने में देरी हो रही है। आय प्रमाणपत्र की पेंडेंसी 26 सौ से अधिक है। एडीएम सिटी अतुल कुमार ने बताया कि प्रमाण पत्रों के बनने में हो रही देरी को लेकर संबंधित अफसरों को लेटर भेजा गया है।
तहसीलों में आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र बनाए जाते हैं। ऑनलाइन आवेदन के बाद इन प्रमाण पत्रों के बनने का समय निर्धारित किया गया है। आवेदनकर्ता को निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र बीस दिन के अंदर दिए जाने का प्रावधान है। वहीं आय प्रमाण पत्र को दो कैटेगरी में बांटा गया है। इसमें छात्र के किए गए आवेदन को सात दिन और सामान्य आवेदन को 15 दिन में प्रमाणपत्र देने का प्रावधान है। आय प्रमाण पत्र के 2664, जाति प्रमाण पत्र के 74, निवास प्रमाण पत्र के 120 आवेदन अब तक पेंडेंसी हैं।
भटक रहे छात्र
सदर तहसील में आय प्रमाण पत्र आवेदन करने वाले अनुराग बताते हैं कि एक महीने पहले ऑनलाइन आवेदन किया गया था। प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय के फार्म में लगाया जाना है। तहसील की लापरवाही का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है।
अखिलेश बताते हैं कि तहसील अपना जाति प्रमाणपत्र की स्थिति जानने आया हूं। नौकरी के फार्म में यह प्रमाणपत्र लगाया जाना है। कर्मचारी जल्द बनने का आश्वासन दे रहे हैं।
तहसीलों में लंबित आवेदन
तहसील निवास प्रमाणपत्र जाति प्रमाणपत्र आय प्रमाणपत्र
कानपुर 24 19 857
घाटमपुर 1 33 122
नर्वल 9 7 178
बिल्हौर 86 15 1507
यह भी पढ़ें:-बहराइच: युवा कौशल दिवस समारोह का हुआ आयोजन, सर्वोच्च अंक हासिल करने वाली छात्रा को सांसद ने दिया प्रमाण पत्र