पीलीभीत: सावधान… बिहनिया के पास घूम रहा है बाघ, वीडियो वायरल
मझोला/ पीलीभीत, अमृत विचार। रात के समय आप यदि बाइक से मझोला रोड पर जा रहे हैं तो सावधान रहिएगा। यहां पर बाघ की चहल कदमी हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर वन कर्मियों ने सतर्कता को बढ़ा दिया है। अमरिया के बाद अब बाघ की लोकेशन …
मझोला/ पीलीभीत, अमृत विचार। रात के समय आप यदि बाइक से मझोला रोड पर जा रहे हैं तो सावधान रहिएगा। यहां पर बाघ की चहल कदमी हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर वन कर्मियों ने सतर्कता को बढ़ा दिया है।
अमरिया के बाद अब बाघ की लोकेशन मझोला क्षेत्र में दिखाई दे रही है।
पीलीभीत: सावधान बिहनिया के पास घूम रहा है बाघ, वीडियो वायरल
यहां बाघ पूर्व में भी लोगों को दिखाई दे चुका है। बाघ की चहल कदमी का अब एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो मझोला बिरहनिया के बीच का बताया जा रहा है।@pilibhitpolice @Dmpilibhit @DEFCCOfficial @UpforestUp pic.twitter.com/rn7rOvPOij— Amrit Vichar अमृत विचार (@AmritVichar) August 4, 2022
यहां पर पूर्व में भी लोगों को बाघ दिखाई दे चुका है। बाघ की चहल कदमी का अब एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो मझोला बिरहनिया के बीच का बताया जा रहा है। यहां पर कार के सामने बाघ टहलता दिखाई दे रहा है। बाघ काफी देर सड़क पर घूमता रहा और इसके बाद चला गया। बाघ के होने से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: झोलाछाप ने किया बवासीर का इलाज, ग्रामीण की बिगड़ी हालत