छोरा ले के काली कार भीतर Illegal हथियार फायर मारे तड़ फड़...कानपुर में गैंगस्टर ने REEL बनाकर उड़ाई गर्दा, Black चश्मा लगाकर बैठी Girlfriend ने हिलाया हाथ
कानपुर, अमृत विचार। छोरा ले के काली कार भीतर Illegal हथियार फायर मारे तेहड़ फ़ेहड़ गुर्गमा माचे जमाना पार, छोरा ले के काली कार भीतर Illegal हथियार फायर मारे तेहड़ फ़ेहड़ गुर्गमा माचे जमाना पार, देसी रहना देसी खाना देसी अपनी बोली, साथ मा घूमे अपने धोरे बदमाशा की टोली, गाडी इसे भजे जेसे संताली की गोली यू तो मेंटल बुद्धि पर वेसे सुपर जॉली, हम अलिये पाछे हट, रपट पड़ेगा भटा ही भट सिस्टम जेब में लेंगे घुमे...गाने पर कानपुर के गैंगस्टर अजय ठाकुर ने अपनी गर्लफ्रेंड के बर्थडे में पुलिस को खुली चुनौती देकर एक 50 सेकेंड की रील बनाई।
जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। अधिकारियों का कहना है कि वीडियो संज्ञान में आने के बाद आरोपी गैंगस्टर अजय ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया।
कानपुर में गैंगस्टर ने कार में गर्लफ्रेंड के साथ रील बनाई।@dgpup @Uppolice @kanpurnagarpol @amritvicharnews @AmritVichar pic.twitter.com/uQcK2pi24J
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 7, 2025
डीसीपी साउथ कार्यालय के पीछे मैदान में घूमकर की स्टंटबाजी
वायरल वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है। डीसीपी साउथ कार्यालय के पीछे निराला नगर मैदान में गैंगस्टर करीब 10 से ज्यादा लग्जरी कारों के साथ पहुंचा। जिस कार में गैंगस्टर बैठा था, उसमें उसके साथ उसकी गर्लफ्रेंड भी काले कपड़े और काला चश्मा लगाकर कार की आगे की सीट में बैठी नजर आई। इस दौरान गैंगस्टर ने जमकर स्टंटबाजी कर गर्दा उड़ा दी। बाकायदा गैंगस्टर की कार के पीछे काली रंग की कारों की काफिला चल रहा था। जिसमें हूटर और एक कार में राजनीतिक पार्टी का झंडा भी लगा हुआ था। इधर, गैंगस्टर कार में स्टंट करता रहा, इस दौरान उसकी गर्लफ्रेंड हाथ हिलाती नजर आई। गैंगस्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर REEL पोस्ट की।
30 साल की उम्र में 30 से अधिक मुकदमे दर्ज
गैंगस्टर की 30 साल की उम्र है, उस पर 30 से अधिक मुकदमें भी दर्ज है। आरोपी पर डॉक्टर दंपती की रेप पीड़िता बेटी को धमकाने का मुकदमा दर्ज हुआ था। एक किशोरी का अश्लील वीडियो बनाकर उसके भाई से मारपीट करने। इसके अलावा पथराव आगजनी समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामले दर्ज है। पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी मामला दर्ज किया था।
अजय ठाकुर ने छज्जे पर लटककर दी धमकी
पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर जब गैंगस्टर अजय ठाकुर को पकड़ने के लिए उसके घर पहुंची। इस पर वह छज्जे पर लटक गया। पुलिस को आत्महत्या की धमकी दी। इतना ही नहीं, पुलिस के पकड़ने पर वह उसने ईंट से हमला करने की कोशिश की। इसके बाद खुद के सिर भी ईंट मार ली। पुलिस ने छह माह की जिलाबदर होने के बाद भी जिले में होने पर अजय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। साथ ही पुलिस पर हमला, आत्महत्या की कोशिश करने समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया।