अलीगढ़ : एएमयू ने सिलेबस से हटाई पाकिस्तानी लेखक की यह किताबें, पीएम मोदी को दी गयी थी जानकारी

अलीगढ़, अमृत विचार। यूपी में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पाकिस्तान और इजिप्ट के दो लेखकों की किताबों को सिलेबस से हटा दिया गया है। ये किताबें इस्लामिक स्टडीज विभाग के पाठ्यक्रम में शामिल थी। पाकिस्तानी लेखक मौलाना अबुल आला मौदूदी और इजिप्ट के सैयद कुतुब की सभी किताबें सिलेबस से हटाने का फैसला लिया है। …
अलीगढ़, अमृत विचार। यूपी में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पाकिस्तान और इजिप्ट के दो लेखकों की किताबों को सिलेबस से हटा दिया गया है। ये किताबें इस्लामिक स्टडीज विभाग के पाठ्यक्रम में शामिल थी। पाकिस्तानी लेखक मौलाना अबुल आला मौदूदी और इजिप्ट के सैयद कुतुब की सभी किताबें सिलेबस से हटाने का फैसला लिया है। बता दें कि अभी तक इन किताबों से एएमयू की बीए और एमए कक्षाओं में पढ़ाया जाता रहा है।
एएमयू प्रशासन ने ये फैसला देश कि विभिन्न शिक्षाविदों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखे जाने के बाद लिया है। जिसमें इन लेखकों की किताबों से छात्रों को नहीं पढ़ाए जाने की मांग की गई थी।
गौरतलब है कि सामाजिक कार्यकर्ता मधु किश्वर समेत देश के 20 से ज्यादा शिक्षाविदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था. जिसमें शिक्षाविदों ने एएमयू, जामिया मिलिया इस्लामिया और हमदर्द यूनिवर्सिटी सहित राज्यों के अनुदान से चलने वाली कई विश्वविद्यालयों में मौलाना अबुल आला मौदूदी और इजिप्ट के सैयद कुतुब की किताबों द्वारा पढ़ाई कराए जाने पर एतराज जताया था।
यह भी पढ़ें –लोकसभा में वापस लिया गया कांग्रेस के चार सांसदों का निलंबन, स्पीकर बोले- ये आखिरी चेतावनी