Video: लोकसभा में वापस लिया गया कांग्रेस के चार सांसदों का निलंबन, स्पीकर बोले- ये आखिरी चेतावनी

Video: लोकसभा में वापस लिया गया कांग्रेस के चार सांसदों का निलंबन, स्पीकर बोले- ये आखिरी चेतावनी

नई दिल्ली। लोकसभा में सांसदों के निलंबन को हटाने का प्रस्ताव पारित हुआ। निलंबित सांसदों का निलंबन निरस्त किया गया। कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनिकम टैगोर, राम्या हरिदास और एस जोथिमणि का निलंबन रद्द होने के बाद वे सदन में पहुंचे। जुलाई के आखिरी में संसद में प्लेकॉर्ड दिखाने के चलते कांग्रेस के चार सांसदों …

नई दिल्ली। लोकसभा में सांसदों के निलंबन को हटाने का प्रस्ताव पारित हुआ। निलंबित सांसदों का निलंबन निरस्त किया गया। कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनिकम टैगोर, राम्या हरिदास और एस जोथिमणि का निलंबन रद्द होने के बाद वे सदन में पहुंचे।

जुलाई के आखिरी में संसद में प्लेकॉर्ड दिखाने के चलते कांग्रेस के चार सांसदों को लोकसभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था। जिन चार सांसदों को निलंबित किया गया था, वे मनिकम टैगोर, टीएन प्रतापन, जोथिमणि और राम्या हरिदास हैं।

बढ़ती महंगाई को लेकर सदन में चर्चा शुरू होगी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि मैं सदन के सभी दलों से अनुरोध करूंगा कि प्ले कार्ड सदन के अंदर न लाएं। अगर कोई भी सांसद सदन में प्ले कार्ड लेकर आते हैं तो मैं निश्चित रूप से कार्रवाई करूंगा। मैं उन्हें आखिरी मौका दे रहा हूं।

बता दें कि लोकसभा में महंगाई व GST वृद्धि समेत कई मुद्दों को लेकर सदन में हंगामा करने वाले कांग्रेस के चार लोकसभा सदस्यों पर हुई निलंबन की कार्रवाई को निरस्त कर दिया गया है।

कांग्रेस के सांसद शिवसेना सांसद संजय राउत की ED की ओर से गिरफ्तारी, सरकार के केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग और मौजूदा सत्र से अपने चार लोकसभा सांसदों के निलंबन के मुद्दे को लेकर हंगामा किया।

सोमवार को दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही समय बाद विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके चलते लोकसभा और राज्यसभा को 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया।

लोकसभा की कार्यवाही दोबारा दोपहर 12 बजे शुरू हुई। इसके बाद निलंबित सांसदों की बहाली को लेकर हंगामा हुआ और लोकसभा को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया। वहीं, राज्यसभा में भी ED की कार्रवाई को लेकर हंगामा और नारेबाजी की गई। इसके बाद राज्यसभा को भी 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, हम ED के दुरुपयोग को लेकर चिंता में हैं। सरकारी संस्थाओं का काम राजनीतिक लाभ लेने के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, बल्कि उनका एक विशेष काम है। हम ऐसे देश में हैं जहां लोकतंत्र का अपना महत्व है, जिसे बचाकर रखना चाहिए। विपक्षी नेताओं की आवाजों को दबानी नहीं चाहिए।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस और कुछ दल बस हल्ला-गुल्ला करने तक सीमित हो चुके हैं। राहुल गांधी जी को सदन में नहीं आना, वह कहां रहते हैं वह हमें नहीं पता, लेकिन कांग्रेस के लोग सदन को लेकर गंभीर नहीं है। महंगाई पर चर्चा आज लगी है, लेकिन विपक्ष आज भी चर्चा करने के लिए तैयार नहीं है। इससे विपक्ष का चेहरा बेनकाब होता है कि यह लोग बस हल्ला करने के लिए आते हैं और चर्चा करने में इनका विश्वास नहीं है।

ये भी पढ़ें : ममता बनर्जी ने किया सात जिले बनाने का ऐलान, कैबिनेट में भी होगा बड़ा फेरबदल