उत्तरकाशी: सेब से लदी पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, दो लोगों की मौत

देहरादून, अमृत विचार। रविवार की सुबह दुखद खबर सामने आई। उत्तरकाशी से विकासनगर की ओर जा रही पिकअप अणू के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में वाहन सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची त्यूणी थाना पुलिस ने ग्रामीणो की मदद से शवों को …
देहरादून, अमृत विचार। रविवार की सुबह दुखद खबर सामने आई। उत्तरकाशी से विकासनगर की ओर जा रही पिकअप अणू के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में वाहन सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची त्यूणी थाना पुलिस ने ग्रामीणो की मदद से शवों को खाई से बाहर निकाला।
थानाध्यक्ष त्यूणी आशीष रवियान ने बताया कि रविवार सुबह उत्तरकाशी के टिकोची से सेब से भरी पिकअप विकासनगर मंडी की ओर आ रही थी।
अणू से करीब एक किमी आगे बिरसाड खड्ड के पास वाहन अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। मृतकों की पहचान किशोर सिंह चौहान (25 ) पुत्र अब्दुल सिंह चौहान निवासी दुचाणू थाना मोरी उत्तरकाशी और पंकज कुमार (40) पुत्र ओमप्रकाश निवासी पुरानी कालसी थाना कालसी देहरादून के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीएचसी त्यूणी ले जाया गया है।