संभल : महापंचायत में अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर लगाया जाम

कैलादेवी (अमृत विचार) अमृत विचार। किसान महापंचायत में समस्या का समाधान कराने वाले अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर किसान गुस्सा हो गए। उन्होंने संभल-गवां मार्ग पर सड़क जाम कर दी। काफी देर तक दोनों तरफ का यातायात बाधित रहा, जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम लगने की सूचना के बाद वार्ता करने पहुंचे …
कैलादेवी (अमृत विचार) अमृत विचार। किसान महापंचायत में समस्या का समाधान कराने वाले अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर किसान गुस्सा हो गए। उन्होंने संभल-गवां मार्ग पर सड़क जाम कर दी। काफी देर तक दोनों तरफ का यातायात बाधित रहा, जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम लगने की सूचना के बाद वार्ता करने पहुंचे एक्सईन से किसानों की नोकझोंक हो गई। किसान अपनी मांगों को लेकर अड़ गए। उसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम ने एक माह में किसानों की प्रमुख मांगों को मानने का आश्वासन दिया। इस पर किसानों ने जाम खोलकर 16 दिन से चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को समाप्त कर दिया।
भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक के कार्यकर्ता पिछले 16 दिनों से पंवासा विकासखंड क्षेत्र में स्थित खिरनी बिजलीघर पर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। समस्याओं का समाधान नहीं होने पर किसानों ने रविवार को धरना स्थल पर ही महापंचायत करने का फैसला किया था। तय कार्यक्रम के अनुसार क्षेत्र से हजारों की संख्या में किसान महापंचायत में शामिल होने पहुंचे लेकिन दोपहर बाद तक कोई भी बिजली विभाग का अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे किसानों में रोष व्याप्त हो गया। दोपहर तीन बजे संभल-गवां मार्ग पर किसान धरने पर बैठ गए, जिससे दोनों ओर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
जाम लगने की सूचना मिलने पर संभल एसडीएम विनय कुमार मिश्रा, बहजोई क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह, एक्सईन सुशील कुमार पांडेय, एसडीएम अनिल कुमार,जेई जयवीर सिंह मौके पर पहुंचे। एक्सईन ने किसानों को समझा कर सड़क को खाली करने की बात कही, जिससे किसानों में रोष व्याप्त हो गया और एक्सईन से किसानों की नोकझोंक हो गई, लेकिन किसानों ने समस्याओं का समाधान नहीं होने तक हाईवे से जाम हटाने के लिए साफ मना कर दिया। इसके बाद एसडीएम ने मोर्चा संभाला और किसानों को समझा कर जल्द ही समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों ने मार्ग को खोलकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना समाप्त कर दिया।
जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने बताया कि एसडीएम ने बिजली घर में छोटी छोटी समस्याओं को जल्द से समाधान कराने और प्रमुख समस्या नारंग पुर फीडर का एस्टीमेट बनाकर दो अगस्त तक उच्चाधिकारियों को भेजने और एक माह के अंदर डबल फीडर कर चालू कराने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद किसानों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। उधर जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर अगस्त माह तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसान 2 सितंबर से धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान जयवीर सिंह यादव, अमर पाल, संजीव गांधी, चौधरी अर्जुन सिंह, हरिओम यादव, दिलशाद, ऋषिपाल सिंह यादव, सतीश, भूरे सिंह, राजवीर शास्त्री, दिलशाद, मोरध्वज, जाकिर हुसैन, अनीस अहमद, मोहम्मद वारिस, मोहम्मद सुलेमान, मनोज कुमार, रूपकिशोर, विरलेश यादव, नवाब सिंह आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : संभल: संदिग्ध परिस्थितियों में पिता की मौत, दामाद पर लगाया हत्या का आरोप