बरेली: देवहा नदी पर सेतु बनाने को 105 किसानों की भूमि का होगा अधिग्रहण

बरेली, अमृत विचार। नवाबगंज में देवहा नदी पर पुल बनाने के लिए 105 किसानों की भूमि को अधिग्रहण करने की तैयारी तेज हो गई है। सेतु निगम के उप परियोजना प्रबंधक विज्येंद्र कुमार ने अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग को चिट्ठी भेज सेतु के पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य के …
बरेली, अमृत विचार। नवाबगंज में देवहा नदी पर पुल बनाने के लिए 105 किसानों की भूमि को अधिग्रहण करने की तैयारी तेज हो गई है। सेतु निगम के उप परियोजना प्रबंधक विज्येंद्र कुमार ने अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग को चिट्ठी भेज सेतु के पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य के संरेखण में आ रही भूमि का अधिग्रहण कराने की अग्रिम कार्रवाई कराने की बात कही है।
पुल नवाबगंज के वीरपुर सदपुरा नकटी नारायण से अमीर नगर संपर्क मार्ग पर देवहा नदी पर बनाया जा रहा है। इसके लिए विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय की दरों के अनुसार भूमि अधिग्रहण की जानी है। 21 जुलाई को कानूनगो, लेखपाल, तहसीलदार नवाबगंज एवं इकाई के सहायक अभियंता की उपस्थिति में किसानों के साथ पुन: आपसी सहमति के लिए बैठक की गई। जिसमें किसानों ने पूर्व में दी गई सहमति का 3.90 गुना से कम में भूमि देने से स्पष्ट मना कर दिया था।
इसके बाद उक्त सेतु पहुंच मार्ग के संरेखण में ग्राम अमीरनगर के उत्तर दिशा एवं ग्राम अमीरनगर के दक्षिण दिशा में तहसील नवाबगंज में करीब 1.1522 हेक्टेयर किसानों की भूमि आ रही है। जिसके संबंध में किसानों ने अपनी सहमति दे दी है। किसानों ने समझौता प्रमाणपत्र पर सर्किल रेट की दर से 3.90 गुना रेट पर आपसी सहमति से भूमि देने की बात कही है। 12 गाटा संख्या के 105 किसानों की भूमि अधिग्रहण के लिए पत्रावली तैयार है। उप परियोजना प्रबंधक ने अधिशासी अभियंता लोनिवि से आवश्यक कार्रवाई जल्द पूरी कराने को कहा है।
यह भी पढ़ें- बरेली: कार का लोन चुकाया नहीं, मांगने पर डंडे लेकर दौड़ाया