मथुरा: आखिर क्यों आना पड़ा एसएसपी को सड़क पर?, जानें पूरा मामला

मथुरा: आखिर क्यों आना पड़ा एसएसपी को सड़क पर?, जानें पूरा मामला

मथुरा, अमृत विचार। जिले की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसएसपी अभिषेक यादव स्वयं मैदान में उतर आएं हैं। वह स्वयं शहर के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर ट्रैफिक नियमों को तोड़कर सड़क की सफेद पट्टी के बाहर खड़ी गाडि़यों के चालान कटवा रहे हैं। साथ ही क्रेन की सहायता से गाड़ियों को टोह …

मथुरा, अमृत विचार। जिले की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसएसपी अभिषेक यादव स्वयं मैदान में उतर आएं हैं। वह स्वयं शहर के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर ट्रैफिक नियमों को तोड़कर सड़क की सफेद पट्टी के बाहर खड़ी गाडि़यों के चालान कटवा रहे हैं। साथ ही क्रेन की सहायता से गाड़ियों को टोह करावाया जा रहा है। यही कारण है कि पिछले तीन के अंदर ही 1541 गाड़ियों के खिलाड़ी चालान, 57 वाहन टोह एवं सात वाहनों को सीज करके के साथ ही पुलिस ने एक लाख 15 हजार रुपये से अधिक का राजस्व वसूला है।

मथुरा जिले के मथुरा-वृंदावन में ट्रैफिक नासूर बन चुका था। इसे सुधारने के लिए कई अधिकारियों ने प्रयोग किए, लेकिन कुछ दिन तक उनका असर दिखा,लेकिन उसके बाद फिर हालात बद से बदतर हो जाते। एसएसपी अभिषेक यादव ने जिलापुलिस की कमान संभालते ही सबसे पहले ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारनेका बीड़ा उठाया। पिछले दिनों उन्होंने नगर निगम कार्यालय में बने इंटीग्रेटिड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम कार्यालय का निरीक्षण किया।

इसके बाद जनता को ट्रैफिक नियमों के पालन करने का 25 जुलाई तक का समय दिया। 25 जुलाई के बाद एसएसपी अभिषेक यादव मैदान में उतर आए। वह स्वयं शहर के विभिन्न स्थलों पर खड़े होकर यातायात नियमों का उल्लंघन कर सड़क पर बेतरतीब खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करा रहे हैं।

गुरुवार को एसएसपी ने पुलिस लाइन के सामने बेतरतीब खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कराई। एसएसपी को देख वाहन चालक अपने वाहनों को लेकर भागने लगे, लेकिन उनमें अधिकांश ऐसे थे जो कि अपनी गाड़ियों को पार्क करके आसपास की दुकानों पर खरीददारी करने को गए हुए हैं।

जब तक वह आए उनकी गाड़ी का चालान हो चुका था। एसएसपी ने एक अगस्त से पूरे जिले में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू हो जाएगा। इसके तहत नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के कैमरों के माध्यम से ऑटोमेटिक चालान शुरू हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें- मथुरा: घुटने बचाने को साइकिलिंग करें या पैदल चलें- डॉ. भट्टाचार्य