गोरखपुर : आपस में भिड़े थानेदार और दरोगा, फरियादियों के सामने की मारपीट

गोरखपुर : आपस में भिड़े थानेदार और दरोगा, फरियादियों के सामने की मारपीट

गोरखपुर, अमृत विचार । सहजनवां थाना परिसर में गुरुवार की सुबह फरियादियों के सामने थानेदार और दरोगा में मारपीट होने लगी। विवाद बढ़ने पर थाने के दीवान ने बीच बचाव कर दोनों को अलग कराया। घटना की जानकारी होने पर एसपी नार्थ और सीओ कैंपियर गंज मौके पर पहुंच कर जांच किया। बता दें कि …

गोरखपुर, अमृत विचार । सहजनवां थाना परिसर में गुरुवार की सुबह फरियादियों के सामने थानेदार और दरोगा में मारपीट होने लगी। विवाद बढ़ने पर थाने के दीवान ने बीच बचाव कर दोनों को अलग कराया। घटना की जानकारी होने पर एसपी नार्थ और सीओ कैंपियर गंज मौके पर पहुंच कर जांच किया।

बता दें कि सहजनवां थाना परिसर में एक दरोगा कुर्सी पर बैठे फरियादियों की बात सुन रहे थे। इसी दौरान थानेदार अपने कक्ष से निकले और किसी कार्य से दरोगा को आवाज लगाने लगे। कई बार बुलाने पर दरोगा ने ध्यान दिया तो थाना प्रभारी खुद टहलते हुए मौके पर पहुंच गए। थानेदार ने दरोगा से बात नहीं सुनने का आरोप लगाते हुए सवाल किया। जिसे लेकर दोनों में बातचीत का लहजा बिगड़ गया और मामला तुम तड़ाम तक पहुंच गया।

इसी दौरान थानेदार ने दरोगा पर हाथ छोड़ दिया इसके बाद दोनों तरफ से खूब लात-घूसे चले। थाना परिसर में ही थानेदार और दरोगा के बीच मारपीट देख फरियादी भी हतप्रभ रह गए। मारपीट होते देख थाने का मुंशी भाग कर पहुंचा और दरोगा को दोनों हाथों से पकड़ कर दूर किया। किन्तु थानेदार और दरोगा दूर होने के बाद भी एक दूसरे पर अपशब्दों की बौछार करने लगे।अन्य पुलिस कर्मियों के बार-बार कहने के बाद सम्बंधित दरोगा अपने आवास में गए और थानेदार अपने कक्ष में जाकर बैठ गए। घटना की सूचना पर एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी और सीओ कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे।

एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने कहा कि प्रकरण की जांच की जाएगी। दारोगा द्वारा अनुशासनहीनता की गयी है। कार्रवाई के लिए रिपोर्ट एसएसपी को भेजी जा रही है।

यह भी पढ़ें –महिला आयाेग ने राष्ट्रपति मुर्मू के अपमान पर अधीर रंजन चौधरी को भेजा नोटिस