बरेली: बढ़ती महंगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने जताया विरोध, दिया ज्ञापन

बरेली, अमृत विचार। बढ़ती महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है। अभी तक खाने पीने की जो वस्तुए टेक्स से बची थी सरकार ने उन्हें भी जीएसटी के दायरे में लाकर आम आदमी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मंहगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है।जिसको लेकर आज आम आदमी पार्टी ने सेठ दामोदर …
बरेली, अमृत विचार। बढ़ती महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है। अभी तक खाने पीने की जो वस्तुए टेक्स से बची थी सरकार ने उन्हें भी जीएसटी के दायरे में लाकर आम आदमी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मंहगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है।जिसको लेकर आज आम आदमी पार्टी ने सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में धरना प्रदर्शन करने के बाद रास्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया।
बरेली: केंद्र सरकर के खिलाफ आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन #AAP #UttarPradesh @AamAadmiParty @AAPUttarPradesh pic.twitter.com/hSbNylRnc6
— Amrit Vichar अमृत विचार (@AmritVichar) July 28, 2022
इस मौके पर पार्टी की पदाधिकारी एडवोकेट सुनीता गंगवार ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही भाजपा की सरकार ने पिछले दिनों खाने- पीने सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगा दी है। पहले से ही कमर तोड़ महंगाई की मार झेल रही आम जनता को मोदी सरकार के इस दमन कारी फैसले ने हिला कर रख दिया। वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर आटा, दाल, दूध, अस्पताल के कपड़े जैसे रोजमर्रा के खाद्य पदार्थों का मूल्य बढ़ाने का कार्य दिया।
डीजल , पेट्रोल , गैस के बढ़े हुए मूल्य से पहले से परेशान जनता को सरसों का तेल 250 रुपये लीटर तक खाने को मजबूर किया गया था। सरकार पूंजीपतियों के लिये कार्य करती दिख रहीं हैं । कार्पोरेट टैक्स ( पूंजीपतियों पर लगने वाला टैक्स ) को घटाकर 30 से 22 प्रतिशत कर दिया। इस टैक्स को कम करने से 01 लाख 45 हजार करोड़ का घाटा देश को उठाना पड़ेगा।
महंगाई कम करने के लिए मोदी सरकार के पास पैसा नहीं , किसानों के लिए मोदी सरकार के पास पैसा नहीं , बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए मोदी सरकार के पास पैसा नहीं । लेकिन अपने चंद पूंजीपतियों मित्रों के लिए मोदी सरकार ने 11 लाख करोड़ चंदा माफ कर दिया।
आज डॉलर की कीमत 80 रुपये के बराबर हैं और इसका फायदा चंद पूंजीपति भष्ट्राचारियों को पहुंचेगा , जिनका पैसा डॉलर के रूप में विदेशों में जमा हैं और आमजन को महंगाई की मार झेलनी पड़ेंगी क्योंकि विदेशों से आयात सामान की लागत ज्यादा होंगी और महंगाई बढ़ती जायेंगी। आम आदमी पार्टी बढ़ती महंगाई पर चुप नहीं बैठेंगी , इस कुव्यवस्था पर आवाज बुलंद करेंगी और गरीब विरोधी सरकार के खिलाफ संघर्ष और तेज करेगी।
ये भी पढ़ें – बरेली: दवा लेने जा रहे बुजुर्ग की बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत