बरेली: दबंगों के खौफ से डरा परिवार, जानवरों के साथ पलायन करने को मजबूर

बरेली: दबंगों के खौफ से डरा परिवार, जानवरों के साथ पलायन करने को मजबूर

बरेली, अमृत विचार। बरेली में भमोरा थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंगों के डर से एक परिवार को जानवरों समेत पलायन करना पड़ा। दरअसल, भमोरा थाना क्षेत्र के देवचरा गांव में नई बस्ती निवासी सुखराम की गाय चार दिन पहले गांव के ही रामू के खेत में चली गई थी। जिसको लेकर दोनों पक्षों …

बरेली, अमृत विचार। बरेली में भमोरा थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंगों के डर से एक परिवार को जानवरों समेत पलायन करना पड़ा। दरअसल, भमोरा थाना क्षेत्र के देवचरा गांव में नई बस्ती निवासी सुखराम की गाय चार दिन पहले गांव के ही रामू के खेत में चली गई थी। जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद पथराव हुआ था। जिसमें रामू, उसकी भाभी और भतीजा बुरी तरह लहूलुहान हो गए थे। जिसमें भमोरा थाना पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराने के साथ ही आरोपी सुखराम और चिंटू का 151 में चालान कर दिया था।

जिसके बाद दबंग रामू के परिवार वाले सुखराम के परिवार को उसके ही घर में नहीं घुसने दे रहे थे। जिसकी वजह से घर में बंधे कई पालतू जानवर पिछले चार दिनों से भूखे-प्यासे मरने की हालत में पहुंचे चुके थे, जिनकी परिवार को बेहद चिंता सता रहा थी।

पीड़ित परिवार ने बताया कि दबंगों ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की है। इस बीच समाज के कई संभ्रात लोगों ने दोनों पक्षों में सुलह का प्रयास किया, लेकिन दबंग रामू और परिवार को लोगों तैयार नहीं थे उल्टे सभी के सामने सुखराम के परिवार को मारने पर उतारु हो गए।

यहां गांव में दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने पहुंचे बीजेपी पदाधिकारियों ने बताया कि दबंग पिछले चार दिनों से सुखराम के घर में बंधे जानवरों को निकलवाया।

इस बीच दबंग पक्ष की तरफ से श्रवण नाम के युवक आया जिससे समझौते के लिए सुझाव दिया गया तो उसने धमकी देते हुए कहा कि 10 मिनट के लिए यह लोग मुझे दिलवा दो, जिनके हाथ-पैर तोड़ने के बाद समझौता कर लेगें। लेकिन किसी भी तरह समाधान नहीं होने पर आखिरकार मजबूरन सुखराम अपने परिवार और जानवरों के साथ गांव छोड़कर पलायन कर गया है।

ये भी पढ़ें : कानपुर: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, नाइजीरियन समते चार गिरफ्तार

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे