UK PM Race : ऋषि सुनक-लिज ट्रस के टीवी डिबेट के दौरान ओह माय गॉड कहकर गिरीं एंकर, बाद में दूसरे एंकर ने पूरी की डिबेट

UK PM Race : ऋषि सुनक-लिज ट्रस के टीवी डिबेट के दौरान ओह माय गॉड कहकर गिरीं एंकर, बाद में दूसरे एंकर ने पूरी की डिबेट

लंदन। ब्रिटिश पीएम के रेस में शामिल ऋषि सुनक और लिज ट्रस के टीवी डिबेट के दौरान एंकर अचानक बेहोश होकर गिर गईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अब वह स्वस्थ हैं। डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। इस दौरान कुछ देर बहस रुकी रही। बाद में दूसरे एंकर ने डिबेट पूरी …

लंदन। ब्रिटिश पीएम के रेस में शामिल ऋषि सुनक और लिज ट्रस के टीवी डिबेट के दौरान एंकर अचानक बेहोश होकर गिर गईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अब वह स्वस्थ हैं। डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। इस दौरान कुछ देर बहस रुकी रही। बाद में दूसरे एंकर ने डिबेट पूरी कराई। घटना के बाद ऋषि सुनक ने मैक्कैन को टैग करते हुए ट्वीट किया- अच्छी खबर है कि आप पहले से ठीक हो रही हैं। उम्मीद है कि आपके साथ आगे भी किसी डिबेट में अपनी बात रखने का मौका मिलेगा।

सुनक और ट्रस के बीच 24 घंटे के भीतर यह दूसरी बहस थी। इससे पहले उन्होंने सोमवार को BBC की डिबेट में भाग लिया था। इस डिबेट में ट्रस और सुनक ने टैक्स सिस्टम पर चर्चा की थी। इसमें लोगों की मदद के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा को अच्छा तरीका बताया गया था।

आपको बता दे कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की जगह लेने के लिए ऋषि सुनक और लिज ट्रस के बीच मुकाबला है। दोनों मंगलवार को एक टीवी चैनल पर डिबेट कर रहे थे। कैमरा ट्रस पर था। इसी बीच आवाज आई- ओह माय गॉड और एंकर केट मैक्कैन बेहोश होकर गिर गईं। उनके गिरते ही हड़कंप मच गया। सुनक को ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर की रेस में लिज ट्रस से काफी आगे माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- ऋषि सुनक और लिज ट्रस के बीच पहली बहस में रहा कड़ा मुकाबला, आर्थिक नीतियों और कर योजनाओं पर रखी बात