टाइगर श्रॉफ-दिशा पाटनी के रिश्ते में आई दरार, 6 साल की डेटिंग के बाद हुआ ब्रेकअप

टाइगर श्रॉफ-दिशा पाटनी के रिश्ते में आई दरार, 6 साल की डेटिंग के बाद हुआ ब्रेकअप

मुबंई। दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दोंनो ने अपने 6 साल के रिलेशनशिप को खत्म कर दिया है। दोंनो अब एक कपल नहीं हैं। लेकिन अब सबका सवाल यही है कि आखिर क्यों दिशा और टाइगर ने एकदम से अपनी राहें अलग करने का फैसला लिया …

मुबंई। दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दोंनो ने अपने 6 साल के रिलेशनशिप को खत्म कर दिया है। दोंनो अब एक कपल नहीं हैं। लेकिन अब सबका सवाल यही है कि आखिर क्यों दिशा और टाइगर ने एकदम से अपनी राहें अलग करने का फैसला लिया है।

अब साथ नहीं टाइगर और दिशा

टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी बॉलीवुड के फेमस और काफी चहेते कपल्स में से एक हैं। दोंनो को अकसर साथ में ही स्पॉट किया जाता है। लेकिन अब शायद से दोंनो एक कपल के तौर पर साथ नही दिखेंगे। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, टाइगर और दिशा के रिशते में पिछले एक साल से काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव आ रहे थे। पर कपल ने कभी भी इस बात को किसी को भी महसूस नहीं होने दिया।

दोंनो के अलग होने की असली वजह अभी सामने नहीं आई है। हिंदुस्तान टाइम्स से साथ एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत के दौरान टाइगर के एक दोस्त ने दोंनो के ब्रेकअप की इस खबर को सच बताया है। टाइगर के दोस्त ने यह भी कहना है कि टाइगर ने ब्रेकअप कि वजह से अपने काम पर कोई फर्क नहीं पडने दिया है। वो जैसे पहले थे अपने काम को लेके वैसे ही अब भी फोकस्ड हैं। इन दिनों टाइगर लंदन में अपनी फिल्म की शूटिंग करने में बिजी हैं।

दिशा- टाइगर फिल्मों में आयेंगे नजर

टाइगर श्रॉफ ‘गणपत’ और ‘बागी-4’ में नजर आने वाले है। वहीं दिशा पाटनी भी ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में आने वाली हैं। दिशा और टाइगर अब भले ही एक कपल की तरह साथ नही है, पर दोनों की दोस्ती अब भी बरकरार है।

पढ़ें-पापा शक्ति कपूर के साथ श्रद्धा कपूर करना चाहती हैं कॉमेडी फिल्म, इस फिल्म में आएंगी नजर

ताजा समाचार