प्रयागराज : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 6 की मौत, कई झुलसे, सीएम योगी ने जताया शोक

प्रयागराज : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 6 की मौत, कई झुलसे, सीएम योगी ने जताया शोक

प्रयागराज, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने की विभिन्न घटनाओं में एक युवक समेत छह लोगों की मौत हो गयी और कुछ अन्य झुलस भी गये हैं। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि खेत में धान की रोपाई करते …

प्रयागराज, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने की विभिन्न घटनाओं में एक युवक समेत छह लोगों की मौत हो गयी और कुछ अन्य झुलस भी गये हैं।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि खेत में धान की रोपाई करते समय आकाशीय बिजली गिरने और उसकी चपेट में आने से पिछले 24 घंटे के दौरान एक युवक समेत छह लोगों की मौत हो गयी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को चार चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।

पुलिस के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान प्रयागराज के कोरांव, सराय ममरेज, मेजा, मांडा, बारा और उतरांव थाना क्षेत्रों में धान लगाते समय बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में एक युवक और पांच महिलाओं की मृत्यु हो गयी जबकि कई झुलस गये। घायलों को जिले के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

उन्होने बताया कि कोरांव थाना क्षेत्र में माडो गांव में एक खेत में धान की रोपाई करने सोनू कोल (25)की माैत हो गयी जबकि उसके साथ अन्य लोग बुरी तरह झुलस गये जिनका कोरांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है। इसी प्रकार सराय ममरेज थाना क्षेत्र के नासिर पट्टी गांव में धान की रोपई कर रही रमेश चन्द्र की पुत्री बेबी (25) भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गयी और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी जबकि साथ में कुछ अन्य मजदूर बाल-बाल बच गए।

इसी प्रकार मांडा थाना क्षेत्र के ढ़िलिया केवटान बस्ती निवासी मुकेश कुमार और पत्नी सन्नो देवी (30) दोपहर में धान की रोपाई कर रहे थे। आकाशीय बिजली गिरने से सन्नो की झुलस कर मौके पर ही मौत हो गयी जबकि मुकेश को एक एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बारा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपराव निवासी शुशील की पत्नी खुशबू (20) अपनी छाेटी बहिन शिप्रा के साथ धान की रोपाई करने गयी थी। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनो बहनें झुलस गयी। परिजन दोनो को अस्पताल ले गये जहां डाक्टरों ने खुशबू को मृत घोषित कर दिया।

जबकि मेजा थाना क्षेत्र की निवासी सिंहपुर कला गांव निवासी श्रीकांंत शर्मा की पत्नी प्रतिमा और उतरांव थाना क्षेत्र की इनायतपट्टी निवासी राजू भारतीया की पुत्री गीता (25) की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें –मुरादाबाद: पिता की टूटी सांस तो तलाक देकर पति ने तोड़ा रिश्ता

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर