मुरादाबाद : शिवालयों में बम-बम भोले की गूंज, सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस मुस्तैद

मुरादाबाद,अमृत विचार। सावन माह के दूसरे सोमवार के लिए शिव भक्तों के उत्साह व बम-बम भोले के जयकारों से पूरा माहौल शिवमय हो गया। रविवार देर रात से हजारों कांवड़ियों का शहर के शिवालयों में तांता लग गया।कोरोना के कारण दो साल से बंद कांवड़ यात्रा में इस बार शिव भक्तों में काफी उत्साह दिख …
मुरादाबाद,अमृत विचार। सावन माह के दूसरे सोमवार के लिए शिव भक्तों के उत्साह व बम-बम भोले के जयकारों से पूरा माहौल शिवमय हो गया। रविवार देर रात से हजारों कांवड़ियों का शहर के शिवालयों में तांता लग गया।कोरोना के कारण दो साल से बंद कांवड़ यात्रा में इस बार शिव भक्तों में काफी उत्साह दिख रहा है। रविवार की सुबह से देर रात तक हाईवे से लेकर शहर की सड़कों पर भगवान शिव के जयकारों की गूंज रही। शहर के चौरासी घंटा मंदिर में तड़के तीन बजे से ही जल चढ़ाने के लिए कांवड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें लगना शुरू हो गईं। भीड़ से बचाव के लिए महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। नागफनी स्थित झारखंडी मंदिर में भी देर रात से भक्तों की कतारें लगनी शुरू हो गईं थीं। शहर के अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
जलाभिषेक के लिए कड़ी सुरक्षा, असफरों की फौज मुस्तैद
सावन माह के दूसरे सोमवार पर जलाभिषेक को लेकर जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने के लिए अधिकारियों की फौज मुस्तैद की गई है। गृह मंत्रालय से हुए अलर्ट पर कांवड़ में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। रविवार को प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने अपने तय क्षेत्रों में भ्रमण किया।
मंदिरों में की गई अधिकारियों की तैनाती
शासन स्तर से भी शांतिपूर्ण कांवड़ यात्रा के लिए सभी जिलों के डीएम व एसएसपी को इंतजाम मुकम्मल करने को कहा गया है। इसके चलते शहर में जिन मंदिरों में जलाभिषेक होगा, उन सभी स्थलों पर भी अधिकारियों की तैनाती की गई है। शहरी क्षेत्र में एडीएम सिटी आलोक वर्मा व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। दूसरी ओर मार्गों पर विशेष चौकसी रखने के निर्देश हैं। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने एसएसपी हेमंत कुटियाल के साथ समन्वय स्थापित करते हुए व्यवस्थाएं की हैं।
चौरासी घंटा और झारखंडी मंदिर पर इंतजाम मुकम्मल करवाने में जुटे अधिकारी
मुरादाबाद से होकर गुजरने वाले कांवड़ियों के लिए सुरक्षा घेरा बनाया गया है। सभी एसडीएम कांवड़ रूटों पर भ्रमण करते रहेंगे। एसडीएम सदर प्रशांत तिवारी ने अगवानपुर तक सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नगर में सिटी मजिस्ट्रेट एमपी सिंह नागफनी क्षेत्र में पड़ने वाले चौरासी घंटा और झारखंडी मंदिर पर इंतजाम मुकम्मल करवाने में जुटे हैं। दोनों एसीएम को भी लगाया गया है। पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट मोबाइल रहकर इंतजाम करेंगे। सावन के दूसरे सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे।
देर रात तक ब्रजघाट से लौटे कांवड़िए
एक तरफ जहां मुरादाबाद से कांवड़िए जल लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे, वहीं रामपुर, संभल, बरेली व अन्य शहरों के कांवड़िए मुरादाबाद होकर हरिद्वार जल लेने के लिए गए थे। रविवार को हरिद्वार गए कावड़ियों की वापस शुरू हो गई। रविवार की सुबह से ही शहर के अलग-अगल इलाकों से कावड़ियों के जत्थे ब्रजघाट के लिए रवाना हुए। सुबह से रात तक दिल्ली हाईवे बम-बम भोले के जयकारों से गूंजा। शहर से देर रात तक कांवड़ियों के जत्थे ब्रजघाट के लिए निकले और सोमवार तड़के वापस लौटे व तड़के ही शिवालयों पर जलाभिषेक किया।
इन रूट से जाते है कांवड़िए
मुरादाबाद से गढ़ जाने वाले बेड़े पाकबड़ा होते हुए रजबपुर, जोया गजरौला होकर ब्रजघाट पहुंचते हैं। कांवड़िए जल लेकर इसी रूट से वापसी करते है। रामपुर, मिलक, मीरगंज, बरेली व शाहजहांपुर समेत अन्य जिलों के कांवड़िए इसी रूट से जल लेने के लिए ब्रजघाट जाते है।
कांवड़ियों की राह प्रशस्त करने में पुलिस कर्मियों ने झोंकी ताकत
कांवड़ियों की सुरक्षा व शिवालयों तक उनकी राह सुगम बनाने की ठोस कार्ययोजना बनाई गई है। सावन के दूसरे सोमवार के मद्देनजर शहर से देहात के क्षेत्रों में हरिद्वार व दिल्ली हाईवे की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। यहां तक कि शिवालयों की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल पुलिस कर रही है।
तेरस व सावन के द्वितीय सोमवार को शिवालयों में कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ने का अनुमान है। कांवड़ियों का जत्था हरिद्वार व ब्रजघाट से गंगाजल लेकर शिवालयों की ओर बढ़ने लगा है। कांवड़ियों का हुजूम सड़कों पर है। कांवड़ियों की भीड़ के मद्देनजर चौरासी घंटा मंदिर, झारखंडी मंदिर, गंगा मंदिर समेत सभी शिवालयों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
जिले को नौ जोन एवं 24 सेक्टर में बांटा गया
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए जिले को नौ जोन व 24 सेक्टर में बांटा गया है। 44 सब सेक्टर बनाए गए हैं। जोन में एक-एक मजिस्ट्रेट व सीओ की तैनाती की गई है। इंस्पेक्टर व सब सेक्टर के कंधे पर सेक्टर की सुरक्षा का भार सौंपा गया है। पूरे जिले में कांवड़ पथ पर एक हजार पुलिसकर्मी दो शिफ्ट में ड्यूटी कर रहे हैं। एक कंपनी आरएएफ व एक कंपनी पीएसी जवान भी तैनात किए गए हैं। होमगार्ड के जवान भी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था बहाल रखने में लगाए गए हैं।
सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर
कांवड़ यात्रा में विघ्न डालने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर है। अफवाह भरे मैसेज पर पुलिस नजर बनाए हुए है। नागफनी थाना क्षेत्र में प्राचीन चौरासी घंटा मंदिर की सुरक्षा के खास इंतजाम हैं। मंदिर परिसर में पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया है। आसपास के इलाके में दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कंट्रोल रूम से पूरे परिसर की नियमित निगरानी हो रही है।
ये भी पढ़ें : ISC 12th Result 2022 : स्प्रिंगफील्ड के आशीष और प्रांजली गुप्ता ने बढ़ाया जिले का मान, हासिल किए 97.5 फीसदी अंक