मथुरा: घुटने बचाने को साइकिलिंग करें या पैदल चलें- डॉ. भट्टाचार्य

मथुरा, अमृत विचार। देश ही नहीं विश्व भर में घुटने एवं जोड़ों की समस्या घर-घर फैलती जा रही है। इससे बचने के लिए लोगों को या तो साइकिलिंग करनी चाहिए या पैदल चलना चाहिए। तभी हम जोड़ों को बचा सकते हैं और लंबा जीवन जी सकते हैं। यह बातें विश्व में पहली बार सक्रिय ज्वाइंट …
मथुरा, अमृत विचार। देश ही नहीं विश्व भर में घुटने एवं जोड़ों की समस्या घर-घर फैलती जा रही है। इससे बचने के लिए लोगों को या तो साइकिलिंग करनी चाहिए या पैदल चलना चाहिए। तभी हम जोड़ों को बचा सकते हैं और लंबा जीवन जी सकते हैं। यह बातें विश्व में पहली बार सक्रिय ज्वाइंट रिप्लेसमेंट रोबोट का उपयोग कर घुटने का प्रत्यारोपण करने वाले डॉ. सुजॉय भट्टाचार्य ने मथुरा ब्रज प्रेस क्लब पर पत्रकारों से वार्ता करते हुई कहीं। उन्होंने कहा कि ब्रजवासियों की सेवा करना उनका प्रथम कर्तव्य है।
बताते चलें कि डॉ. सुजॉय भट्टाचार्य एक भारतीय नागरिक संयुक्त प्रतिस्थापन सर्जन व निदेशक के रूप में रोबोटिक संयुक्त प्रतिस्थापन सर्वोदय अस्पताल फरीदाबाद हरियाणा में सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर से पोस्ट ग्रेजुएशन एमएस (ऑथोपडिक्स) में पूरा कर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ केंद्रों से संयुक्त प्रतिस्थापन सर्जरी की तकनीकों में विशेषता प्राप्त की है। 21 जनवरी 2022 प्रातः 8 दुनिया की पहली क्रूसिएट रिटेनिंग टोटल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी जो की पूरी तरह से सक्रिय रोबोट क्यूविस जॉइंट के साथ थी।
इससे पूर्व एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट, पूर्व ब्लाक प्रमुख कुंवर नरेंद्र सिंह ने उनका स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस दौरान मछुरा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संतोष शर्मा एडवोकेट, पूर्व सचिव भानु प्रताप सिंह एडवोकेट, स्पेशल डीजीसी पोक्सो कोर्ट अलका उपमन्यु एडवोकेट, सेल टैक्स अधिकारी चंद्रपाल सिंह पोनिया, विवेक प्रिय आर्य, राम रतन चौधरी गोविंद भारद्वाज, गिर्राज सिंह, रामप्रसाद सिंह, रिशु पोनियाँ, हेमलता चौधरी, गोपाल सिंह जग्गा, गौरव एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- मथुरा: आखिर महिलाओं ने क्यों रोका सीवर लाइन का काम