हल्द्वानी से दिल्ली के लिए 50 किमी का अधिक फेरा, 60 रुपये किराया बढ़ा… यह है वजह

हल्द्वानी से दिल्ली के लिए 50 किमी का अधिक फेरा, 60 रुपये किराया बढ़ा… यह है वजह

हल्द्वानी, अमृत विचार। दिल्ली जाने वाले यात्रियों को दो दिन अतरिक्त दूरी, किराया और समय के साथ यात्रा करनी पड़ेगी। सावन महीने में कांवड़ियों की बढ़ती संख्या और मार्ग पर उनके निकलने वाले रैले के चलते फिलहाल 26 जुलाई तक रूट डायवर्ट किया गया है। हालांकि दिल्ली से आने वाली गाड़ियां सीधी आ रही हैं। …

हल्द्वानी, अमृत विचार। दिल्ली जाने वाले यात्रियों को दो दिन अतरिक्त दूरी, किराया और समय के साथ यात्रा करनी पड़ेगी। सावन महीने में कांवड़ियों की बढ़ती संख्या और मार्ग पर उनके निकलने वाले रैले के चलते फिलहाल 26 जुलाई तक रूट डायवर्ट किया गया है। हालांकि दिल्ली से आने वाली गाड़ियां सीधी आ रही हैं। लेकिन यदि वापस होने वाली बसों में भी मार्ग बदला जाता है तो किराया बढ़ाया जा सकता है।

परिवहन निगम के अनुसार रामपुर प्रशासन की ओर से भेजी गई जानकारी में रूट डायवर्ट के बारे में बताया गया है। उनके अनुसार कांवड़ियों की बढ़ती संख्या के चलते वन-वे रूट किया गया है। इस वजह से हल्द्वानी-दिल्ली बस यात्रा में अब दो घंटे अतिरिक्त समय लगेगा। यात्रियों पर 60 रुपये अतिरिक्त किराया और 50 किमी तक की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी।

रामपुर प्रशासन के अनुसार कावंड़ियों के भारी संख्या में गंगा जल लेने जाने के चलते दिल्ली मार्ग में वनवे ट्रैफिक की व्यवस्था को लागू करते हुए रामपुर से दिल्ली जाने वाली समस्त वाहनों के मार्ग को वांया शाहबाद, बिलारी, चंदौसी, बहजोई, बबराला, नरोरा, डीवाई, बुलंदशहर, गाजियाबाद भेजा गया है। हालांकि दिल्ली से आने वाले वाहनों को सीधे गाजियाबाद, गढ़, गजरौला, मुरादाबाद के रास्ते हल्द्वानी भेजा गया। रूट डायवर्जन के चलते दूरी बढ़ी है। इस वजह से किराया भी बढ़ाया गया है। उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार नैनीताल परिक्षेत्र से करीब 35 से ज्यादा बसों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।

दिल्ली जाने वाली बसों को संभल-बुलंदशहर होकर भेजा रहा है। दूरी बढ़ने के चलते किराया बढ़ाया गया है। आने वाली गाड़ियां फिलहाल सीधी आ रही हैं। अभी 26 जुलाई तक ही यह व्यवस्था की गई है। स्थिति को देखते हुए आगे भी बढ़ाई जा सकती है।- सुरेंद्र सिंह बिष्ट, एआरएम, हल्द्वानी

ताजा समाचार

अयोध्या: माध्यमिक स्कूलों का कैलेंडर जारी, जनवरी 2026 में होगी प्री बोर्ड परीक्षा  
Kanpur: ग्रीनपार्क स्टेडियम में क्रिकेट छात्रावासों के लिए आज से प्रशिक्षण कैंप, 18 मंडलों के 80 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग
कासगंज: मंदिर के पास शराब की दुकान, हटाए जाने की मांग
  Lucknow Crime News : ‘सलमान खान’ को लखनऊ पुलिस ने धरा...सड़क पर अश्लीलता फैलाते समय राहगीरों से की थी अभद्रता
गोंडा: ज्वेलर्स से धोखाधड़ी कर 7 लाख के गहने हड़पने वाला प्रधानाध्यापक निलंबित
Kanpur मेट्रो ने इनोवेटिव मॉडल से बचाए एक करोड़ रुपये, UPMRC बनी IEX से बिजली खरीदने वाली देश की दूसरी मेट्रो कंपनी