अमेठी: अनियंत्रित बाइक निर्माणाधीन पुल से टकराई, एक की मौत

जगदीशपुर/अमेठी। जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अयोध्या रायबरेली रोड पर स्थित डोमाडीह गांव के निकट एक बाइक अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन पुल से टकरा गई जिससे बाइक चला रहा व्यक्ति व उस पर छोटे बच्चे को लेकर बैठी उसकी पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज …
जगदीशपुर/अमेठी। जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अयोध्या रायबरेली रोड पर स्थित डोमाडीह गांव के निकट एक बाइक अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन पुल से टकरा गई जिससे बाइक चला रहा व्यक्ति व उस पर छोटे बच्चे को लेकर बैठी उसकी पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिये सीएचसी जगदीशपुर में भर्ती कराया गया।
जहां चिकित्सकों ने रामावती पत्नी अमरजीत उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी पूरे अमेठियन मजरे दिछौली थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी को मृत घोषित कर दिया तथा अमरजीत पुत्र शिव प्रसाद उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी उपरोक्त को गम्भीर चोट होने के कारण ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया तथा उनके दो वर्षीय बालक का ईलाज चल रहा है।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए मृतक रामावती के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। इस सम्बन्ध में पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम भेजकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-देहरादून: बद्रीनाथ हाईवे पर नरकोटा के पास निर्माणाधीन पुल की सैटरिंग गिरी, मजदूर दबे, बचाव कार्य जारी