बरेली: केशलता इंटरनेशनल स्कूल में लगा फ्री वैक्सीनेशन कैंप, लोगों ने लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा

बरेली,अमृत विचार। रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के सौजन्य से केशलता इंटरनेशनल स्कूल में कोविड महामारी के प्रचार-प्रसार को रोकने के लिए फ्री वैक्सिनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें पहली डोज के साथ-साथ दूसरी और बूस्टर डोज लगाई गई। उपरोक्त जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा ने देते हुए बताया कि फ्री वैक्सीनेशन कैंप …
बरेली,अमृत विचार। रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के सौजन्य से केशलता इंटरनेशनल स्कूल में कोविड महामारी के प्रचार-प्रसार को रोकने के लिए फ्री वैक्सिनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें पहली डोज के साथ-साथ दूसरी और बूस्टर डोज लगाई गई।
उपरोक्त जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा ने देते हुए बताया कि फ्री वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से 1:00 बजे दोपहर किया गया। कैंप में सभी योग्य 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों तथा वयस्कों कैंप में आकर डोज लगवाई। कैंप में पहली अथवा दूसरी या बूस्टर डोज लगाने की सुविधा दी गई।
कैंप में विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा , संयोजिका डाo मेधावी अग्रवाल तथा विद्यालय की प्रबंध निर्देशिका डॉक्टर लता अग्रवाल ने आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: भाई से विवाद होने पर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या