आजमगढ़ व मऊ में आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत पर योगी ने जताया शोक

आजमगढ़ व मऊ में आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत पर योगी ने जताया शोक

आजमगढ़/ लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मऊ तथा आजमगढ़ जिले के ग्रामीण इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार सीएम योगी ने प्राकृतिक आपदा के शिकर हुए लोगों के परिजनों को चार लाख रुपए …

आजमगढ़/ लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मऊ तथा आजमगढ़ जिले के ग्रामीण इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार सीएम योगी ने प्राकृतिक आपदा के शिकर हुए लोगों के परिजनों को चार लाख रुपए की सहायता राशि तत्काल दिए जाने के शासन को निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस आपदा से घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत, परिजनों में मचा कोहराम