CBSE Result 2022: बेटियों ने फिर किया कमाल, 89.15 प्रतिशत छात्र-छात्राएं हुए पास

लखनऊ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद सीबीएसई ने 12वीं के परिणाम में बेटियों ने लखनऊ का मान बढ़ाया है। पिछली बार की तरह से इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है। परिणाम के मुताबिक 91.46 छात्राएं वहीं 86.4 छात्र पास हुए हैं। परीक्षा के लिए 18834 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जिसमें से परीक्षा में 18774 शामिल …
लखनऊ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद सीबीएसई ने 12वीं के परिणाम में बेटियों ने लखनऊ का मान बढ़ाया है। पिछली बार की तरह से इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है। परिणाम के मुताबिक 91.46 छात्राएं वहीं 86.4 छात्र पास हुए हैं। परीक्षा के लिए 18834 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जिसमें से परीक्षा में 18774 शामिल हुए थे। परिणामों में फिर शहर की लड़कियां अव्वल रहीं। इस बार लड़कों से पांच फीसदी अधिक लड़कियां आगे हैं।
लखनऊ में स्टडी हॉल स्कूल के पिंजू संजय ने 98.2 फीसदी के अंकों के साथ शहर के टॉपर बन विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया। शहर में दूसरे एवं रीजनल में तीसरे स्थान पर लखनऊ पब्लिक कॉलिजिएट की अशिका यादव रहीं। अंशिका को 99 फीसदी अंक मिले। स्टडी हाल स्कूल के अंजनेय राज गर्ग एवं डीपीएस जानकीपुरम की छात्रा मैत्रीय गुप्ता को 98.8 अंकों के साथ शहर में तीसरा और रीजन में चौथा स्थान मिला है।
छात्रों ने ली राहत की सांस
12वीं का परिणाम शुक्रवार की सुबह जारी होते ही छात्रों ने राहत की सांस ली। दरअसल परिणाम जारी नहीं होने की वजह से छात्र.छात्राएं स्नातक प्रवेश आवेदन पूर्ण नहीं कर पा रहे थे।
दो टर्म में पहली बार हुई परीक्षा
सीबीएसई ने पहली बार बोर्ड परीक्षा को दो टर्म में कराया। बोर्ड ने यह फैसला कोरोना को ध्यान में रखकर लिया था। पहले टर्म की परीक्षाएं नवम्बर दिसम्बर 2021 एवं दूसरे टर्म की परीक्षा अप्रैल.मई 2022 में हुई थी।
टर्म एक को 30, दो को 70 फीसदी वेटेज
पहले टर्म की परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए और दूसरा टर्म विस्तृत प्रश्न पत्र प्रणाली पर आधारित था। परीक्षा के मूल्यांकन के लिए बोर्ड ने टर्म एक की परीक्षा के लिए 30 प्रतिशत और टर्म दो की परीक्षा को 70 प्रतिशत का वेटेज दिया था। जिसके आधार पर मूल्यांकन किया गया। प्रयोगात्मक परीक्षाओं में बराबर वेटेज दिया गया था।
एलपीएस के छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन
सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में एलपीसी गोमती नगर शाखा के शौर्य कुमार मौर्या ने 96.6 प्रतिशत, वृन्दावन योजना शाखा की ईशा खण्डेलवाल ने 96.4 प्रतिशत, गोमती नगर शाखा के प्रथम कुमार झा 96 प्रतिशत, आदित्य अग्रवाल 95.8 प्रतिशत, सौम्या 95.8 प्रतिशत, वृन्दावन योजना शाखा के अक्षत राज ने 95.6 प्रतिशत, अवन्तिका तिवारी ने 95.4 प्रतिशत, आम्रपाली योजना शाखा के कार्तिकेय त्रिपाठी ने 94.8 प्रतिशत, गोमती नगर शाखा के अनुराग एवं अनुष्का पाण्डेय ने 94.8 प्रतिशत, आम्रपाली योजना के विश्वास सिंह ने 94.6 प्रतिशत, अभिनव आनन्द ने 94.4 प्रतिशत तथा वृन्दावन योजना शाखा के हर्ष सिंह ने 94.4 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में एलपीसी आम्रपाली शाखा के शौर्य शुक्ला 98 प्रतिशत, वृन्दावन योजना शाखा की सान्या चौधरी 97.4 प्रतिशत, गोमती नगर शाखा की अनुष्का चौरसिया 97.4 प्रतिशत, आकांक्षा यादव, अनन्या वर्मा 97.2 प्रतिशत, शिवम मौर्या 97 प्रतिशत, अनुराग सिंह 96.8 प्रतियात, आम्रपाली शाखा के रवि यादव 96.8 प्रतिशत, गोमती नगर शाखा के शुभम द्विवेदी 96.6 प्रतिशत हासिल किया।
12वीं के परिणाम चमके जीडी गोयनका मेधावी
सीबीएसई 12वीं के परिणाम में जीडी गोएंका पब्लिक स्कूल छात्रों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया है। यहां 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ ओजस्विता कुमार ने विज्ञान वर्ग में शीर्ष पर रहने के साथ-साथ स्कूल में भी टॉप किया। कला वर्ग में श्रृष्टि गुप्ता ने 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया। कॉमर्स वर्ग में श्रेया गुप्ता 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ कला वर्ग में सर्वोच्च स्थान पर रही और बिजनेस स्टडीज में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
विज्ञान वर्ग में आर्यन अग्रवाल 95.2 प्रतिशत और तनिष्क बथवाल 95 प्रतिशत अंक हासिल किए। वही कला वर्ग में सानवी बरनवाल ने 95.6प्रतिशत अंक हासिल किए। इसके साथ ही साथ अक्षरा वर्मा ने साईंकोलोजी में , तनिष्क बथवाल और कुशाग्र वर्धन में फिजिकल एजुकेशन एवं आर्यन अग्रवाल ने गणित में 100 अंक प्राप्त किये। चेयर मैन सर्वेश गोयल ने बताया कि 35 प्रतिशत छात्रों ने 90 से ऊपर अंक प्राप्त कर शहर का मान बढ़ाया है।
12वीं में कमेस्ट्री, मैथ और अंग्रेजी ने भी बढ़ाया प्रतिशत
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) 12 वीं के शुक्रवार को जारी परीक्षा परिणाम में ह्ययूमिनिटी स्ट्रीम के छात्रों ने विज्ञान और गणित के मुकाबले ज्यादा अंक हासिल किए हैं। लखनऊ के टॉपरों में हयूमिनिटीज स्ट्रीम के छात्र अधिक हैं। इन्होंने मनो विज्ञान, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, कामर्स, राजनीति शास्त्र विषयों में 100 फीसदी अंक हासिल किये हैं। हयूमिनिटीज़ के प्रति बच्चों में रुझान तेजी से बढ़ रहा है। जबकि विज्ञान वर्ग के छात्रों को कमेस्ट्री, फिजिक्स और मैथ में 97 से 100 अंक मिले हैं। अंग्रेजी में भी बच्चों ने 97 से 99 अंक पाए हैं। इन विषयों में अच्छे अंक मिलने की वजह से बच्चे लखनऊ में टॉप कर गए।
लखनऊ के टॉपर स्टडी हॉल के पिंजू संजय को राजनीति शास्त्र और मनोविज्ञान में 100-100 अंक पाए हैं। जबकि भूगोल और इतिहास में 99 व अंग्रेजी में अंक हासिल किया है। दूसरे नम्बर लखनऊ पब्लिक कॉलिजिएट की अशिका यादव ने इतिहास, मनोविज्ञान में 100-100 अंक, राजनीति शास्त्र और अंग्रेजी में 99 और शारीरिक शिक्षा में 97 अंक पाए हैं। दूसरे स्थान पर स्टडी हॉल के अंजनेया राज गर्ग ने 98.8% विज्ञान वर्ग में हासिल किये हैं। विज्ञान वर्ग के मेधावियों ने कमेस्ट्री और मैथ 100-100 अंक पाए हैं। बीते साल साल की तुलना में इस बार भी आर्ट विषय लेने वाले छात्रों ने लखनऊ में सर्वाधिक अंक लाकर टॉप किया है।
इन मेधावियों ने किया शानदार प्रदर्शन
एसआर ग्लोबल स्कूल में छात्र छात्राओं ने 12वीं के परिणाम में बेहतर प्रदर्शन किया। छात्र अरनव कुमार ने 95.2, अभिषेक कुमार 93.8, आलोक शर्मा 93.4 , सात्विक मिश्रा 92.4, सिद्धार्थ तिवारी 92.2, करन निगम 91.6, कुमारी लकी यादव 91.6, वैष्णवी मिश्रा 91.2, अक्शद खान 91, पीयूष शर्मा 91, सोनम पाल 90.6, आयुष राज वर्मा 96, कृतज्ञ गुप्ता 90, प्रखर शर्मा 90, इशिता तिवारी 90 प्रतिशत अंक हासिल किया है।
यह भी पढ़ें:-CBSE Results 2021 : केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दिया छात्रों को भरोसा, योग्यता के साथ होगा न्याय