CBSE Results 2021 : केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दिया छात्रों को भरोसा, योग्यता के साथ होगा न्याय

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि किसी भी छात्र की योग्यता के साथ अन्याय नहीं होगा और जो छात्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के मूल्यांकन पद्धति के परिणाम से असंतुष्ट होंगे उनको अगस्त में वैकल्पिक परीक्षा का मौका दिया जाएगा। डॉ. निशंक …

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि किसी भी छात्र की योग्यता के साथ अन्याय नहीं होगा और जो छात्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के मूल्यांकन पद्धति के परिणाम से असंतुष्ट होंगे उनको अगस्त में वैकल्पिक परीक्षा का मौका दिया जाएगा।

डॉ. निशंक ने आज अपने वर्चुअल संबोधन में कहा कि सीबीएसई की मूल्यांकन पद्धति से सभी छात्रों को उनकी योग्यता के अनुरूप परिणाम मिलेगा, जो छात्र सीबीएसई मूल्यांकन पद्धति से आए परिणाम से असंतुष्ट होंगे, उनके पास हालात ठीक होने पर परीक्षा देने का ऑप्शनविकल्प रहेगा। यह वैकल्पिक परीक्षा अगस्त में हो सकती है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और भविष्य को ध्यान में रखकर परीक्षा रद्द करने का फैसला किया, उनका मैं आभारी हूं। मैं उच्चतम न्यायालय का भी आभारी हूं कि उसने अपना निर्णय सीबीएसई के प्रस्ताव के अनुरूप दिया है।”

गौरतलब है कि सीबीएसई 12वीं कक्षा का परिणाम 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा में प्रदर्शन के आधार पर जारी किया जाएगा। 10वीं और 11वीं के अंक को 30-30 प्रतिशत वेटेज और 12वीं कक्षा में परफॉर्मेंस को 40 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा।सीबीएसई के इस फॉर्मूले से कुछ छात्र और अभिभावक संतुष्ट नहीं हैं।