उन्नाव: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटनाओं को रोकने पर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

उन्नाव। जिले के नोडल अधिकारी व परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वर लू० ने मुख्य अतिथि के रूप में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में भाग लिया तथा जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। प्रमुख सचिव ने जिला सड़क …
उन्नाव। जिले के नोडल अधिकारी व परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वर लू० ने मुख्य अतिथि के रूप में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में भाग लिया तथा जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
प्रमुख सचिव ने जिला सड़क सुरक्षा समिति में उपस्थित सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि विद्यालयों में छात्र/छात्राओं को लाने ले जाने हेतु जो वाहन लगाये गये है उन वाहनों के फिटनेस अनिवार्य रूप से करायी जाये ताकि किसी भी प्रकार की दुद्यर्टना न होने पाये।
एआरटीओ आदित्य त्रिपाठी एवं अरविन्द्र कुमार सिंह को स्पष्ट निर्देश दिये गये कि जनपद में कोई भी वाहन बगैर फिटनेस के न चलता पाया जाये। विद्यालय यान समिति को सक्रिय किया जाए। विद्यालय के प्राधानाचार्यों, प्रबन्धकों एवं अभिभावकों आदि के साथ प्रत्येेक दशा में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन करके यातायात नियमों एवं दुर्घटना से बचने हेतु जागरूक किया जाए।
हाईवे सड़कों पर संकेतक एवं रोड़ सेफ्टी लगाये जाये इसके लिये आवश्यक होगा की रोड़ सेफ्टी क्लब का ज्यादा से ज्यादा गठन कराया जाए। ओवरलोड़ वाहन एवं खनन से संबंधित वाहनों में अनिवार्य रूप से सिक्योरिटी नम्बर प्लेट अवश्य लगवायी जायें। मार्ग दुर्घटनाओं एवं नगरीक्षेत्रों में जाम से बचने के लिये अतिक्रमण हटवाया जाये। सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए।
पढ़ें-हरदोई: बाल शिक्षा अधिकार पर हुई चर्चा, सड़क सुरक्षा को लेकर दिलाई गई शपथ