हरदोई: बाल शिक्षा अधिकार पर हुई चर्चा, सड़क सुरक्षा को लेकर दिलाई गई शपथ

हरदोई: बाल शिक्षा अधिकार पर हुई चर्चा, सड़क सुरक्षा को लेकर दिलाई गई शपथ

हरदोई। जिले के बावन ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलामऊ में गुरुवार को विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रबंध समिति के सदस्यों, अभिभावकों व प्रेरणा साथियों के अलावा प्रधान प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान बाल संसद में बाल शिक्षा अधिकार पर चर्चा हुई। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत शपथ दिलाई गई। …

हरदोई। जिले के बावन ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलामऊ में गुरुवार को विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रबंध समिति के सदस्यों, अभिभावकों व प्रेरणा साथियों के अलावा प्रधान प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान बाल संसद में बाल शिक्षा अधिकार पर चर्चा हुई। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत शपथ दिलाई गई। संचालन शिक्षक अभिषेक गुप्ता ने किया।

बैठक में समिति के सचिव हरिहर सिंह ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।उन्होंने अभिभावकों व प्रेरणा साथियो से कि कल से ग्रीष्मावकाश की शुरुआत हो रही है, ग्रीष्मावकाश के दौरान बच्चो को शिक्षण कार्य कराते रहे, जिससे कि बच्चे शिक्षा की धारा से जुड़े रहे। शिक्षक अभिषेक गुप्ता ने अभिभावकों को विद्यालय में बाल संसद के गठन की जानकारी दी।

इस दौरान बाल संसद के प्रधानमंत्री चंदन सिंह, उपप्रधानमंत्री पूनम, शिक्षा मंत्री पुनीत राठौर, स्वास्थ व स्वच्छ्ता मंत्री राहुल के साथ शिक्षा के अधिकार पर चर्चा की। प्रधान प्रतिनिधि रतिभान ने विद्यालय के बारे में कहा कि बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जा रही है। सरकार की सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन हो रहा है।

शिक्षा का स्तर भी काफी ऊंचा हुआ है।प्रबंध समिति अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि समिति का सहयोग विद्यालय को हर स्तर पर हमेशा मिलता रहेगा।बैठक में बीडीसी अनूप शर्मा, प्रेरणा साथी गोविंद तिवारी, उदय प्रकाश सिंह, अर्जुन राठौर, कौशल कुशवाहा, रमेश, अटल, श्रवण सिंह, रामरती, शारदा, नीलम आदि अभिभावको के साथ विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाए,अनुदेशक व रसोइया मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, ग्रामीणों को बताया गया शिक्षा का महत्व