Exam Results 2022: CBSE ने 10वीं कक्षा का परिणाम किया जारी, ऐसे करें चेक

Exam Results 2022: CBSE ने 10वीं कक्षा का परिणाम किया जारी, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने गुरुवार को दसवीं कक्षा का परिणाम जारी किया। सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं टर्म 2 फाइनल रिजल्ट घोष‍ित कर दिया है. इस साल 2022 में कुल 94.40 फीसदी छात्र पास हुए हैं। रिजल्ट सीबीएसई की आध‍िकारिक वेबसाइट्स के अलावा डिज‍िलॉकर पर भी चेक कर सकते हैं। इसके अलावा …

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने गुरुवार को दसवीं कक्षा का परिणाम जारी किया। सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं टर्म 2 फाइनल रिजल्ट घोष‍ित कर दिया है. इस साल 2022 में कुल 94.40 फीसदी छात्र पास हुए हैं। रिजल्ट सीबीएसई की आध‍िकारिक वेबसाइट्स के अलावा डिज‍िलॉकर पर भी चेक कर सकते हैं। इसके अलावा परिणाम सीबीएसई की आध‍िकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। इस साल सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में 21 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे। इससे पहले सीबीएसई ने आज ही 12वीं के भी परिणाम घोषित किए जिसमें 92.71% विद्यार्थी पास हुए हैं।

CBSE की ओर से जारी किए गए कक्षा दसवीं के रिजल्ट में कुल 94.40% छात्रों ने सफलता पाई है। परीक्षा के लिए कुल 2109208 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 2093978 ने परीक्षा में भाग लिया। वहीं, 1976668 छात्रों ने परीक्षा पास की है।

CBSE की ओर से जारी किए गए कक्षा दसवीं के रिजल्ट में कुल 94.40% छात्रों ने सफलता पाई है। परीक्षा के लिए कुल 2109208 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 2093978 ने परीक्षा में भाग लिया। वहीं, 1976668 छात्रों ने परीक्षा पास की है। इस साल त्रिवेंद्रम का पास प्रतिशत सबसे अधिक 99.68% और गुवाहाटी में सबसे कम 82.23% रहा है।

इस साल सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट में पिछले साल की तुलना में पासिंग पर्सेंटेज में गिरावट आई है। पिछले साल 10वीं क्लास में 99% से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी। जबकि इस साल 94.40% विद्यार्थी ही परीक्षा में सफल हुए हैं।

ऐसे चेक कर सकते हैं सीबीएसई रिजल्ट
सीबीएसई अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर 10वीं क्लास के नतीजे घोषित किए हैं. बोर्ड ने हाल ही में ‘परीक्षा संगम’ पोर्टल लॉन्च किया है।छात्र इसके ऑफिशियल पोर्टल parikshasangam.cbse.gov.in पर भी सीबीएसई 10वीं रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

Digi Locker पर ऐसे कर पाएंगे चेक

1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं।
2: अब आधार नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी सबमिट कर लॉग इन करें।
3: ‘ CBSE 12th results 2022’ फाइल पर क्ल‍िक करें।
4: अब आपकी स्क्रीन पर मार्कशीट नजर आएगी, अब इसे चेक और डाउनलोड कर लें।

ये हैं ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट

cbse.gov.in
cbse.nic.in
cbseresults.nic.in
results.gov.in
digilocker.gov.in

CBSE Board Result 2022: रिजल्ट कैसे चेक करें?

1.सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
2.फिर कक्षा 10वीं या 12वीं कक्षा परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद बोर्ड रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल नंबर दर्ज करें।
4.अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।
5.सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12 वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
6.इसे चेक करें और प्रिंट निकाल लें।

CBSE 10th 2022 result

2022
2022

ये भी पढ़ें : Exam Results 2022: CBSE ने 12वीं कक्षा का परिणाम किया जारी, ऐसे करें चेक

ताजा समाचार

बाराबंकी: योग्य उम्मीदवार बाहर, नाबालिग का हो गया चयन...पंचायत सहायक की भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप  
Kanpur: गन हाउस में विस्फोट के बाद कर्मचारी का इलाज न कराने पर दो पर रिपोर्ट, पीड़िता बोली- पुलिस कमिश्नर कार्यालय गए, तो भगा दिया गया
कासगंज : ऑपरेशन के नाम पर ऑनलाइन सत्तर हजार रुपए की ठगी
Ayodhya News: एक ही गांव के सात घरों से लाखों के गहने और नकदी चोरी, ग्रामीणों में दहशत
Chitrakoot: पति ने पत्नी के शव को बोरे में भरकर नदी में फेंका, आरोपी बोला- 'सुसाइड की थी, पुलिस से डरकर यमुना में फेंका शव'
लखनऊ: डीएम कुशीनगर के निर्देश के बाद संविदा कर्मियों में आक्रोश, मुख्यमंत्री को भेजा पत्र, न्याय की लगाई गुहार