मुरादाबाद : ‘खाद्य पदार्थों पर लगाई गई जीएसटी को वापस ले सरकार’, शिवसेना ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

मुरादाबाद : ‘खाद्य पदार्थों पर लगाई गई जीएसटी को वापस ले सरकार’, शिवसेना ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

मुरादाबाद,अमृत विचार। खाद्य पदार्थों पर लगाई गई जीएसटी और महंगाई के खिलाफ गुरुवार को डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। महंगाई पर अंकुश व खाद्य पदार्थों पर लगाई गई जीएसटी को तत्काल वापस लेने की मांग …

मुरादाबाद,अमृत विचार। खाद्य पदार्थों पर लगाई गई जीएसटी और महंगाई के खिलाफ गुरुवार को डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

महंगाई पर अंकुश व खाद्य पदार्थों पर लगाई गई जीएसटी को तत्काल वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि मंहगाई और बेरोजगारी से पहले ही देश की जनता त्राहि त्राहि कर रही थी। पैट्रोल 100 पार, सरसों का तेल 200 पार, रसोई गैस सिलेंडर 1000 पार हो गया था। अभी हाल ही में रसोई गैस सिलेंडर पर 50 रुपये व खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाकर जनता को आत्म हत्या जैसे आत्मघाती कदम उठाने को विवश कर दिया है। जहां प्रतिदिन मंहगाई बढ़ रही हो, ऐसे में बजट बनाने व पेश करने का कोई औचित्य भी नहीं रह जाता है।

शिवसैनिकों ने तत्काल महंगाई पर अंकुश व खाद्य पदार्थों पर लगाई गई जीएसटी तत्काल वापस लेने की मांग की। इस दौरान ठाकुर मंजू राठौर, बविता सैनी, सरोज देवी, सतवीर, कुसुम लता, अभिनव, रामपाल सिंह, विजय, सुदामा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : साहब! ससुरालियों से मेरे बच्चे वापस दिला दो, पीड़िता ने एसएसपी से लगाई गुहार

ताजा समाचार

कानपुर में आवारा कुत्तों के दौड़ाने पर स्कूटी से गिरी योगा टीचर: सिर में चोट लगने से मौत
प्रयागराज : महाकुंभ में यति के कैंप से पकड़ा गया गैर-समुदाय का युवक
महाकुंभ 2025 : शाही स्नान के बाद आया हार्ट अटैक, NCP-SP गुट के नेता की मौत
Prayagraj News : शारीरिक संबंधों की नैतिकता से परिचित महिला द्वारा प्रतिरोध के अभाव में बना संबंध अवैध नहीं
'तीन प्रमुख युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से दुनिया में बढेगा भारत का कद', PM मोदी कल देश को समर्पित करेंगे युद्धपोत
Prayagraj News : शिवलिंग के विवादित पोस्टर मामले में फैशन मॉडल ममता राय के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर रोक