महंगाई की मार!, प्राइवेट वार्ड में लगी 5% की GST, देना होगा अतिरिक्त चार्ज

महंगाई की मार!, प्राइवेट वार्ड में लगी 5% की GST, देना होगा अतिरिक्त चार्ज

नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई के बीच लोगों के लिए एक और झटका लगा है। अब एम्स के प्राइवेट वार्ड में इलाज के लिए ज्यादा रुयये चुकाने होंगे। प्राइवेट वार्ड में 5% की जीएसटी लागू कर दी है। अब मरिजों को 300 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। दो महिने पहले डिलक्स रूम का किराया 6000 रुपये किया …

नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई के बीच लोगों के लिए एक और झटका लगा है। अब एम्स के प्राइवेट वार्ड में इलाज के लिए ज्यादा रुयये चुकाने होंगे। प्राइवेट वार्ड में 5% की जीएसटी लागू कर दी है। अब मरिजों को 300 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।
दो महिने पहले डिलक्स रूम का किराया 6000 रुपये किया गया था। अब डिलक्स रूम के लिए 6000 के वजाये 6300 रुपये रोजाना देने होंगे।

बता दें कि एम्स के प्राइवेट वार्ड में 288 बेड की सुविधा है। एम्स प्रशासन ने मई में जारी आदेश में प्राइवेट वार्ड में बी श्रेणी के कमरे का शुल्क प्रतिदिन दो हजार रुपये से बढ़कर तीन हजार रुपये और डीलक्स श्रेणी के कमरे का शुल्क प्रतिदिन तीन हजार रुपये से बढ़ाकर छह हजार रुपये कर दिया था। जो अब एक बार फिर से 5 प्रत‍िशत जीएसटी जुड़कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- नेशनल हेराल्ड केस: सोनिया गांधी से थोड़ी देर में ईडी दफ्तर में पूछताछ, प्रियंका भी मौजूद