बुलंदशहर : आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत

बुलंदशहर। वैराफिरोजपुर क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब खेत में धान की बुवाई कर रहे एक किसान पर आकाशीय बिजली गिर गई। इस दुर्घटना में किसान की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मुआयना कर परिजनों से पूछताछ की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया …
बुलंदशहर। वैराफिरोजपुर क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब खेत में धान की बुवाई कर रहे एक किसान पर आकाशीय बिजली गिर गई। इस दुर्घटना में किसान की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मुआयना कर परिजनों से पूछताछ की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि, वैराफिरोजपुर निवासी छत्रपाल (50) बुधवार को बेटियों के साथ खेत में धान की बुवाई कर रहे थे। दोपहर मूसलाधार बारिश होने लगी। इसके चलते वह खेत में ही बैठ गए। बारिश के साथ तेज गड़गड़ाहट के बाद आकाशीय बिजली उन गिर पड़ी। जब यह सूचना ग्रामीणों को पता चली तो सभी खेत की तरफ दौड़े और किसान को फौरन सीएचसी में पहुंचाया गया।
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रपाल की मौत से घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की। इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक का पंचमाना भर कर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। उधर किसान के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बताया गया कि किसान की दो पुत्रियां व दो पुत्र हैं।
यह भी पढ़ें- बहराइच: आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, मवेशी की भी जान गई