लखनऊ : विद्यालयों में प्रार्थना के बाद गाया जाएगा यह गीत, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

लखनऊ, अमृत विचार। हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने एक निर्देश जारी किया है। जिसके अनुसार हर घर तिरंगा कार्यक्रम अभियान के दौरान विद्यालयों में प्रार्थना सभा के बाद झंडा गीत ‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा’ का गायन कराया जाए। विद्यार्थियों के बीच स्लोगन लेखन, पेंटिंग, निबंध लेखन …
लखनऊ, अमृत विचार। हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने एक निर्देश जारी किया है। जिसके अनुसार हर घर तिरंगा कार्यक्रम अभियान के दौरान विद्यालयों में प्रार्थना सभा के बाद झंडा गीत ‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा’ का गायन कराया जाए। विद्यार्थियों के बीच स्लोगन लेखन, पेंटिंग, निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाए। 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जाना है, इसमें 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाएंगे।
मुख्य सचिव ने कहा कि संस्कृति मंत्रालय केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया ‘हर घर तिरंगा’ ऑडियो-वीडियो गीत का प्रचार-प्रसार किया जाए। तिरंगा सभी पोस्ट ऑफिस व ई-कॉमर्स प्लेटफार्म जैसे अमेजन, फिल्पकार्ट, इंडिया मार्ट आदि से खरीदा जा सकता है। उन्होंने बुधवार को मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान यह निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम में घरों, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में तीन दिन तक तिरंगा फहराया जाएगा। सभी सरकारी वेबसाइट के होमपेज पर, प्रदेश की हर एक वेबसाइट और प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट के होमपेज पर 22 जुलाई से तिरंगा लगाए।
यह भी पढ़ें – बरेली: शिविर में आयकर कर्मियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण