बरेली: उर्स-ए-खालिदी में उमड़ा अकीदतमंदों का हुजूम

बरेली: उर्स-ए-खालिदी में उमड़ा अकीदतमंदों का हुजूम

बरेली, अमृत विचार। मुफ्ती आजम हिंद के नवासे हजरत मौलाना खालिद अली खां बरेलवी का 16वां उर्स काशाने नूरी स्थित दरगाह आला हजरत में बड़ी शान व शौकत के साथ मनाया गया। उर्स की अध्यक्षता करते हुए आला हजरत ट्रस्ट के अध्यक्ष मौलाना मोहतशीम रजा खान ने कहा कि खालिद मियां ने अपनी पूरी जिंदगी आला हजरत …

बरेली, अमृत विचार। मुफ्ती आजम हिंद के नवासे हजरत मौलाना खालिद अली खां बरेलवी का 16वां उर्स काशाने नूरी स्थित दरगाह आला हजरत में बड़ी शान व शौकत के साथ मनाया गया। उर्स की अध्यक्षता करते हुए आला हजरत ट्रस्ट के अध्यक्ष मौलाना मोहतशीम रजा खान ने कहा कि खालिद मियां ने अपनी पूरी जिंदगी आला हजरत के मसलक को जन-जन तक पहुंचने के लिए समर्पित कर दी थी, वो सूफी विचार धारा में अजीम पहचान रखते थे।

इस्लामिक रिसर्च सेंटर के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने तकरीर में कहा कि उन्होंने अपनी तमाम खूबियों को छिपा के रखा था। 1959 में आलिम व फाजिल की डिग्री प्राप्त की। मुफ्ती आजम हिंद ने आपकी दस्तारबंदी की थी। खालिद मियां की काबलियत को देखते हुए मुफ्ती-ए-आजम हिन्द ने मदरसा मजहरे इस्लाम स्थित बीबीजी की मस्जिद बिहारीपुर का प्रबंधक बनाया। जहां से हजारों छात्रों ने इल्म-ए-दीन हासिल किया। इसके बाद कुल की रस्म अदा की गई। मजार पर गुलपोशी के बाद सलाम पढ़ा गया और दुआ हुई। हाजी शमशाद नूरी, सैयद असद अली , आसिम मियां , जक्वान रजा खां, मुजफ्फर हुसैन , कलीम कुरैशी , रिजवान अंसारी, मोहम्मद इदरीस, मोहम्मद आदिल आदि मौजूद रहे।

उर्स-ए-खालिदी के कार्यक्रम मदरसा मजहरे इस्लाम मस्जिद बीबीजी में फजर की नमाज के बाद कुरान की तिलावत से शुरू हुए। जिसकी सरपरस्ती खालिद मियां के बेटे मुफ्ती अनस रजा खां ने की। सदारत मौलाना मुशाहिद रजा खां ने की और निगरानी सैयद शोएब रजा की रही। मुफ्ती सगीर अहमद जोखनपुरी ने खालिद मियां की जिंदगी पर रोशनी डाली। इस दौरान दरगाह तहसीनी के शहजादे मौलाना रिजवान रजा खां, मोअज्जम रजा, मुफ्ती मुजम्मिल आदि लोग मौजूद रहे। इससे पहले मजार पर संदल की रस्म अदा हुई। कुल की रस्म दोपहर 12:25 बजे हुई। मौलाना मुशाहिद रजा, सैफी मियां ने मुल्क की अवाम के लिए दुआ की।

ये भी पढ़ें- बरेली: अब पूर्व सैनिकों को नहीं काटने होंगे कार्यालय के चक्कर, स्पर्श वेब पार्टल बनेगा सहारा