Bareilly: आपका तो नहीं है आपराधिक इतिहास? ई-रिक्शा ड्राइवर और मालिक हो जाएं सतर्क

बरेली, अमृत विचार : ई-रिक्शा ड्राइवरों और मालिकों का सत्यापन किया जाएगा ताकि पता चल सके कि उनका कोई आपराधिक इतिहास तो नहीं है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि शासन के निर्देश पर जिले में जल्द ही सत्यापन के लिए अभियान चलाया जाएगा। आपराधिक इतिहास मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
पिछले दो दिनों में जिले में पुलिस ने अभियान के दौरान 170 स्थानों पर 3500 ई-रिक्शा चेक किए। इनमें से 857 को सीज किया गया। अभियान के दौरान 584 ई-रिक्शा बिना नंबर प्लेट मिले और 1327 ड्राइवरों के पास लाइसेंस नहीं था। वहीं 90 नाबालिग ई-रिक्शा चलाते मिले।
एसएसपी अनुराग आर्य ने ई-रिक्शा चालकों को चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने अपना ई-रिक्शा नाबालिग को चलाने के लिए दिया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही ई-रिक्शा मालिकों और ड्राइवरों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जाएगी। यदि किसी का आपराधिक इतिहास मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ई-रिक्शों की चेकिंग जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें- Bareilly: दो दिलों में खटास पैदा कर रहा HIV, कई लोगों के शादी से पहले ही टूट गए रिश्ते