बरेली: सचल दल की रिपोर्ट पर बिजनौर का परीक्षा केंद्र निरस्त, 20 जुलाई से दूसरे केंद्र पर होंगी छात्रों की परीक्षाएं

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाओं में सचल दल द्वारा लगातार नकलची पकड़े जा रहे हैं। कई परीक्षा केंद्रों पर नकल के साथ अनियमितताएं भी मिल रही हैं। इस तरह के केंद्रों को निरस्त किया जा रहा है। सोमवार को भी कुलपति के आदेश पर परीक्षा नियंत्रक ने बिजनौर के नूरपुर के …

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाओं में सचल दल द्वारा लगातार नकलची पकड़े जा रहे हैं। कई परीक्षा केंद्रों पर नकल के साथ अनियमितताएं भी मिल रही हैं। इस तरह के केंद्रों को निरस्त किया जा रहा है। सोमवार को भी कुलपति के आदेश पर परीक्षा नियंत्रक ने बिजनौर के नूरपुर के धर्मवीर इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी का परीक्षा केंद्र निरस्त कर दिया है। अब 20 जुलाई से इस केंद्र पर परीक्षा दे रहे छात्रों की परीक्षाएं जीएसएच कॉलेज चांदपुर स्याऊ बिजनौर में होंगी। इससे पूर्व दो और केंद्रों को निरस्त किया जा चुका है।

परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने जीएसएच कॉलेज के प्राचार्य को तत्काल धर्मवीर इंस्टीट्यूट से विश्वविद्यालय द्वारा प्रेषित गोपनीय सामग्री व अभिलेख प्राप्त कर अपने महाविद्यालय में परीक्षाएं संपादित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने धर्मवीर इंस्टीट्यूट के प्राचार्य को भी निर्देश दिए हैं कि छात्रों को परीक्षा केंद्र बदलने की सूचना दें ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

ये भी पढ़ें- बरेली: उर्स-ए-खालिद-ए-मिल्लत के मौके पर किया गया पौधारोपण