कार्तिक आर्यन के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, साजिद नाडियाडवाला की फिल्म में करेंगे काम

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला की फिल्म में काम करते नजर आयेंगे। कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म भूल भुलैया 2 को बॉक्स ऑफिस पर मिली शानदार सफलता के बाद से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। चर्चा थी कि, साजिद नाडियाडवाला जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ अपने एक बड़े प्रोजेक्ट …
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला की फिल्म में काम करते नजर आयेंगे। कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म भूल भुलैया 2 को बॉक्स ऑफिस पर मिली शानदार सफलता के बाद से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। चर्चा थी कि, साजिद नाडियाडवाला जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ अपने एक बड़े प्रोजेक्ट का एलान कर सकते हैं। अब मेकर्स ने प्रोजेक्ट का आधिकारिक एलान कर दिया है, जिसमें कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
Bringing you the best of blockbuster entertainment, our beautifully crafted narratives will now be available soon after their releases exclusively on @PrimeVideoIN ’s screen worldwide
Offering immersive cinematic experiences, now globally!✨?#SajidNadiadwala @WardaNadiadwala pic.twitter.com/ozN08ap1oS
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) May 30, 2022
साजिद नाडियाडवाला ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर साझा कर दी है, जिसमें फिल्म निर्देशक कबीर खान, कार्तिक आर्यन और साजिद नाडियाडवाला नजर आ रहे हैं। साजिद नाडियाडवाला ने लिखा, “हम अपने अगले प्रोजेक्ट का एलान कर खुश हैं। कबीर खान द्वारा निर्देशित और कार्तिक आर्यन अभिनीत फिल्म अगले साल की शुरुआत में फ्लोर पर आएगी।” बताया जा रहा है कि साजिद नाडियाडवाला का यह प्रोजेक्ट एक सच्ची घटना पर आधारित होगा, जिसे कई देशों में शूट किया जाएगा।
फरवरी 2023 में रिलीज होगी कार्तिक की शहशादा
कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म ‘शहजादा’ है, जो कि पर्दे पर दिखाई देगी। फिल्म को रोहित धवने डायरेक्ट किया है और इसमें कार्तिक के साथ कृर्ति सेनन हैं। पहले रिपोर्ट्स थीं कि फिल्म इस साल 4 नवंबर को रिलीज होगी, लेकिन अब इसे फरवरी 2023 में रिलीज किया जाएगा। शहजादा अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े की ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ का हिन्दी वर्जन है।
यह भी पढ़ें:-‘Bhool Bhulaiyaa 2’ की सक्सेस के बाद कार्तिक आर्यन ने शेयर किया BTS फोटो, तब्बू ने किया मजेदार कमेंट