बरेली: सहकारी बैंक भी होगा डिजिटल, एप बेस्ड बैंकिंग को निर्देश जारी

बरेली: सहकारी बैंक भी होगा डिजिटल, एप बेस्ड बैंकिंग को निर्देश जारी

बरेली, अमृत विचार। जिला सहकारी बैंकों में भी अब ई-बैंकिंग तथा एप बेस्ड सुविधा भी ग्राहकों को मिलेगी। इसके लिए प्रमुख सचिव सहकारिता तथा आयुक्त व निबंधक सहकारिता बीएल मीना ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उच्चाधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। जिले में जिला सहकारी बैंक की 26 शाखाएं हैं, जिनके लगभग डेढ़ …

बरेली, अमृत विचार। जिला सहकारी बैंकों में भी अब ई-बैंकिंग तथा एप बेस्ड सुविधा भी ग्राहकों को मिलेगी। इसके लिए प्रमुख सचिव सहकारिता तथा आयुक्त व निबंधक सहकारिता बीएल मीना ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उच्चाधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। जिले में जिला सहकारी बैंक की 26 शाखाएं हैं, जिनके लगभग डेढ़ लाख से अधिक ग्राहक हैं। इन शाखाओं में सालभर में करोड़ों का लेनदेन होता है।

अभी तक इस बैंक से मोबाइल के जरिए भुगतान नहीं होता है। एप से भुगतान की सुविधा भी नहीं है। ई-बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग न होने से ग्राहकों को असुविधा होती है, जिसके कारण ग्राहकों की तादाद घटने लगी है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रमुख सचिव सहकारिता ने कहा कि शीघ्र ही इस ओर कदम बढ़ाया जाए।

इसी साल ग्राहकों को इसकी सुविधा मिले, इसके लिए तेजी से प्रयास किए जाएं। उन्होंने वसूली तेज करने के भी निर्देश दिए। इस वर्ष में करीब 87 हजार से अधिक किसानों को 51 करोड़ रुपये ऋण वितरित किए गए थे, जिनमें से 12 प्रतिशत करीब 5 करोड़ से अधिक रुपये की वसूली की जा चुकी है। वहीं, ओटीएस योजना के तहत किसानों को दो करोड़ रुपये की छूट दी गई।

31 सिंतबर तक 50 प्रतिशत तक का ब्याज होगा माफ
सहकारी बैंक के अधिकारियों के अनुसार किसानों की सुविधा के लिए 31 सिंतबर तक ओटीएस योजना के तहत 50 प्रतिशत ब्याज माफ किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों की ओर से किसानों से अपील की गई है कि जल्द से जल्द अपना ऋण चुकाकर योजना का लाभ उठाएं।

यह भी पढ़ें- बरेली: अफसरों की कार्यप्रणाली से नाराज CDO ने शासन से शिकायत की दी चेतावनी

ताजा समाचार