मुरादाबाद : नशे में धुत सिपाही ने ढाबे पर काटा बवाल, मारपीट

मुरादाबाद : नशे में धुत सिपाही ने ढाबे पर काटा बवाल, मारपीट

पाकबड़ा (मुरादाबाद) अमृत विचार। नशे में धुत सिपाही ने दिल्ली रोड स्थित एक ढाबे पर इस कदर बवाल काटा कि अफरातफरी मच गई। पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप करते हुए सिपाही की करतूतों पर पर्दा डालने की कोशिश की। सार्वजनिक स्थान पर सिपाही की करतूत देर शाम महानगर की सुर्खी बन गई। यूपी 112 में तैनात एक …

पाकबड़ा (मुरादाबाद) अमृत विचार। नशे में धुत सिपाही ने दिल्ली रोड स्थित एक ढाबे पर इस कदर बवाल काटा कि अफरातफरी मच गई। पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप करते हुए सिपाही की करतूतों पर पर्दा डालने की कोशिश की। सार्वजनिक स्थान पर सिपाही की करतूत देर शाम महानगर की सुर्खी बन गई।

यूपी 112 में तैनात एक सिपाही की ड्यूटी पाकबड़ा थाना क्षेत्र में है। शुक्रवार की देर शाम वह नशे में दिल्ली रोड पहुंचा। वहां ढाबे के सामने पहले से पीआरवी मौजूद था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सादी वर्दी में सिपाही शराब पी रहा था। उसके अन्य दोस्त भी थे। इस बीच सिपाही टॉयलेट करने सामने ढाबे पर गया। नशे में धुत सिपाही को देख ढाबा मालिक आगबबूला हो गया। उसने टायलेट का उपयोग करने से सिपाही को रोका, तब रौब गांठते हुए सिपाही ढाबा मालिक को धमकी देने लगा। कुछ देर में कुछ अन्य सिपाही भी ढाबे पर आ धमके।

दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। बवाल बढ़ते देख किसी ने पाकबड़ा थाने को जानकारी दी। कुछ देर में पीआरवी वाहन व थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। नशे में धुत सिपाही को मौके से हटा दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि सिपाही व ढाबा मालिक के बीच नोकझोंक की खबर मिली थी। किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कहार ने ही लूट ली दुल्हन की पालकी, जानें पूरा मामला