बरेली: इंस्पेक्टर ने महिला पुलिस कर्मी से की अश्लील बातचीत, ऑडियो वायरल

फरीदपुर, अमृत विचार। थाना प्रभारी का महिला कांस्टेबल से अश्लील बातें करने का ऑडियो वायरल हो रहा है। फरीदपुर सर्किल के एक इंस्पेक्टर काफी दिनों से नियुक्त हैं। खनन माफिया से संबंध व अन्य कई घटनाओं को लेकर चर्चाओं में भी रहे हैं। हाल ही में तहसीलदार फरीदपुर से अवैध खनन की एक शिकायत हुई …
फरीदपुर, अमृत विचार। थाना प्रभारी का महिला कांस्टेबल से अश्लील बातें करने का ऑडियो वायरल हो रहा है। फरीदपुर सर्किल के एक इंस्पेक्टर काफी दिनों से नियुक्त हैं। खनन माफिया से संबंध व अन्य कई घटनाओं को लेकर चर्चाओं में भी रहे हैं। हाल ही में तहसीलदार फरीदपुर से अवैध खनन की एक शिकायत हुई थी।
तहसीलदार ने इंस्पेक्टर को खनन की शिकायत करने वाले व्यक्ति का नंबर देकर उससे बात करने को कहा तो इंस्पेक्टर ने उससे बात न कर सीधे खनन माफिया को ही शिकायतकर्ता का नंबर दे दिया। जिसके बाद खनन माफिया ने शिकायतकर्ता को फोन पर धमकी दी। अब थाना प्रभारी का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इंस्पेक्टर थाने पर ही नियुक्त एक महिला पुलिसकर्मी से वार्तालाप कर रहे हैं।
ऑडियो में पहले सामान्य वार्तालाप शुरू हुआ फिर धीरे-धीरे यह वार्तालाप महिला पुलिसकर्मी के व्यक्तिगत जीवन पर कमेंट करते हुए अश्लील शब्दों पर उतर आया। ऑडियो को सुनकर जाहिर हो रहा है कि जब इंस्पेक्टर महिला पुलिसकर्मी के व्यक्तिगत जीवन पर कमेंट कर रहे हैं तो उसने बात को काटने का भी प्रयास किया लेकिन वह फिर भी उसी बात को दोहराते रहे। बाद में ऑडियो कट हो जाता है।
यह भी पढ़ें- बरेली: 4 अगस्त को होंगे प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य के उपचुनाव, 51 पदों के लिए पड़ेंगे वोट