बरेली: 31 लाख लोगों को लगाई जाएगी निशुल्क बूस्टर डोज

बरेली: 31 लाख लोगों को लगाई जाएगी निशुल्क बूस्टर डोज

बरेली, अमृत विचार। कोरोना का प्रकोप अभी थमा नहीं है। लगातार संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। इसको लेकर शासन गंभीर है। नई गाइडलाइन के अनुसार कोरोना रोधी टीका अब नौ महीने के बजाय छह माह में लगवा सकेंगे। शुक्रवार से अगले 75 दिनों तक लोगों को निशुल्क टीका लगाने का अभियान शुरू …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना का प्रकोप अभी थमा नहीं है। लगातार संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। इसको लेकर शासन गंभीर है। नई गाइडलाइन के अनुसार कोरोना रोधी टीका अब नौ महीने के बजाय छह माह में लगवा सकेंगे। शुक्रवार से अगले 75 दिनों तक लोगों को निशुल्क टीका लगाने का अभियान शुरू हुआ। विधायक डा. डीसी वर्मा ने सीबीगंज नगरीय स्वास्थ्य केंद्र में अभियान का आरंभ किया। उन्होंने खुद भी प्रीकॉशन (बूस्टर) डोज लगवाई।

सीएमओ बलबीर सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से आमजन, हेल्थकेयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 18 साल से ऊपर वालों को प्री-कॉशन डोज दी जाएगी। सरकारी केंद्रों पर बूस्टर डोज सुबह 9 से शाम 5 बजे तक लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 3,138, 337 लोगों को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

एसीएमओ डा. अशोक कुमार ने बताया कि अभी तक जिले में कुल 75,42,943 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इसके अलावा 36,91,038 को पहली, 32,92,418 को दूसरी डोज व 75,413 लोगों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए दूसरी डोज का प्रमाण पत्र दिखाना होगा। पहले दिन कई ने बूस्टर डोज लगवाई। यूपीएचसी की प्रभारी डा. मधु गुप्ता, पीएसआई के मैनेजर सूरितेष डागुर, जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक अकबर हुसैन, वीसीसीएम धर्मेंद्र चौहान, यूनिसेफ के जिला समन्वयक इरशाद हसन खान, हृदेश भारती, सरस्वती व श्रवण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: हर-हर महादेव के जयकारे संग सावन मास में त्रिवटीनाथ मंदिर में उमड़ा भक्तों का हुजूम, देखें Photos

ताजा समाचार

Kanpur: ऑल इंडिया कौमी मुशावरत के प्रमुख बोले- ईदगाह वाली सड़क हमारी, वहां नमाज पढ़ने दो
नाथ कॉरिडोर परियोजना: बरेली के पांच मंदिरों के लिए 15 करोड़ से ज्यादा स्वीकृत, जल्द शुरू होगा निर्माण
बहराइच: वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर मुस्लिमों ने पढ़ी अलविदा की नमाज
IPL 2025 : हार्दिक पांड्या की वापसी से मुंबई को मिलेगी मजबूती, मोहम्मद सिराज की लय गुजरात के लिए चिंता का सबब 
Bareilly: शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से किया था दुष्कर्म, दोषी को मिली 10 साल की कैद
सीएम रेखा गुप्ता ने झुग्गी बस्तियों की बदहाली, स्वास्थ्य सेवाओं और परिवहन व्यवस्था पर कैग की रिपोर्ट को लेकर किया AAP पर हमला