मुरादाबाद : स्वच्छता मानक पर खरा उतरने वाले 35 स्कूलों को मिला पुरस्कार

मुरादाबाद,अमृत विचार। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्कूलों में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में मानक पर खरा उतरने वाले 35 स्कूलों के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को स्वच्छता पुरस्कार दिया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, बीएसए बुद्धप्रिय सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण दुबे ने प्रधानाध्यापकों को पुरस्कार दिया। 2020-21 में स्वच्छता सर्वेक्षण …
मुरादाबाद,अमृत विचार। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्कूलों में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में मानक पर खरा उतरने वाले 35 स्कूलों के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को स्वच्छता पुरस्कार दिया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, बीएसए बुद्धप्रिय सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण दुबे ने प्रधानाध्यापकों को पुरस्कार दिया।
2020-21 में स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान अंतर्गत स्वच्छ विद्यालय पुरस्कारों की घोषणा सरकार ने की है। इसमें जिले के स्कूलों में स्वच्छता की दिशा में अच्छा काम करने वाले विजेताओं को स्मृति चिह्न व प्रमाण-पत्र देने के लिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह ने स्वच्छता पुरस्कार अभियान में जिले की प्रगति के बारे में जानकारी दी। बताया कि जिले से 2226 आवेदन हुए थे, जिसमें 1601 स्कूल फाइनल में पहुंचे। इसमें ओवरऑल में आठ व उप श्रेणी में 27 स्कूलों को विजेता घोषित किया गया।
स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था व अन्य मानकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आठ ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्रदिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि दैनिक जीवन के साथ-साथ स्कूलों में स्वच्छता का महत्व है। उन्होंने केंद्र सरकार के शौचालय, स्वच्छ पेयजल आदि योजनाओं को कल्याणकारी व जनता के लिए लाभकारी बताया। जिलाधिकारी ने स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में जनपद से सर्वाधिक 252 आवेदन करने पर खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र को सम्मानित किया। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक सतीश मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र नरेंद्र कुमार, जिला समन्वयक हर्षवर्धन कपिल, अखिलेश सागर, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सर्वेश शर्मा, राहुल शर्मा रहे।
ये भी पढ़ें : सावधान! बहुरुपिए बनकर लगा रहे चूना