पीलीभीत: छुट्टा पशु की टक्कर से डनलप पलटा, चालक की मौत, परिवार में कोहराम

पीलीभीत, अमृत विचार। पीलीभीत के ललौरीखेड़ा में ग्रामीण इलाकों में घूम रहे छुट्टा पशु एक बार फिर जानलेवा साबित हुए। छुट्टा पशु की टक्कर लगने के बाद डनलप पलट गया। जिसमें बुजुर्ग चालक की मौत हो गई। वह खेत से धान की रोपाई कर लौट रहे थे। हादसे के बाद से परिवार में चीख पुकार …
पीलीभीत, अमृत विचार। पीलीभीत के ललौरीखेड़ा में ग्रामीण इलाकों में घूम रहे छुट्टा पशु एक बार फिर जानलेवा साबित हुए। छुट्टा पशु की टक्कर लगने के बाद डनलप पलट गया। जिसमें बुजुर्ग चालक की मौत हो गई। वह खेत से धान की रोपाई कर लौट रहे थे। हादसे के बाद से परिवार में चीख पुकार मची रही। वहीं, ग्रामीणों ने छुट्टा पशुओं को लेकर लगातार सामने आ रही समस्या का समाधान न होने पर नाराजगी जताई है।
जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव सियाबाड़ी पट्टी के रहने वाले जलालुद्दीन (60) पुत्र इतवारी खेती करते थे। गुरुवार को वह खेत पर धान की रोपाई करने गए हुए थे। देर शाम डनलप से वापस घर लौट रहे थे। इस बीच आवारा पशुओं (सांड़) ने डनलप के जानवरों से लड़ना शुरू कर दिया। इसी में डनलप पलट गया और जलालुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
शोर सुनकर ग्रामीण जमा हुए और किसी तरह बचाया। जानकारी मिलने पर परिवार वाले भी आ गए। जिसके बाद घायल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही मौत हो गई। शव लेकर परिवार वाले वापस आ गए। उसके बाद चीख पुकार मची रही। शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है।
यह भी पढ़ें- बरेली: दवा कारोबारियों ने SSP को सौंपा ज्ञापन, अंकित भाटिया के हमलावरों पर सख्त्त कार्यवाही की मांग