बाराबंकी: पुलिस ने 24 घंटे बाद सकुशल बच्चे को किया बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

बाराबंकी: पुलिस ने 24 घंटे बाद सकुशल बच्चे को किया बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

बाराबंकी। कोठी थाना क्षेत्र से 13 जुलाई की रात जिस बच्चे का अपहरण किया गया था। पुलिस ने उसे 24 घंटे के भीतर बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जिन लोगों को नामजद किया गया था पुलिस के इस खुलासे से उन्हें …

बाराबंकी। कोठी थाना क्षेत्र से 13 जुलाई की रात जिस बच्चे का अपहरण किया गया था। पुलिस ने उसे 24 घंटे के भीतर बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जिन लोगों को नामजद किया गया था पुलिस के इस खुलासे से उन्हें राहत मिली है।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार पांडे ने बताया कि कोठी थाना क्षेत्र के माजीपुर मजरे भान मऊ निवासी उमेश चंद्र बेटा सुंदर लाल रावत अपने 8 साल बेटे के साथ घर के बाहर सो रहा था तभी डीलक्स मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति हाय और सो रहे लड़के को उठाकर कोठी की तरफ भागे।

उमेश चंद ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मां ने अपने पड़ोसी पर बेटे के अपहरण का संदेह जताया। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि अभियुक्त सोनू और उसका सगा भाई जितेंद्र तथा गांव के गोविंद ने मिलकर उमेश चंद्र के 8 वर्षीय पुत्र का अपहरण की योजना ₹2 लाख फिरौती वसूलने के लिए बनाई थी। योजना को अंजाम देने के लिए 13 जुलाई को सोनू व जितेंद्र ने गोविंद की मोटरसाइकिल लेकर रात 2:00 बजे उमेश चंद्र के 8 साल बेटे को उस समय उठा लिया जब वह घर के बाहर सो रहा था।

इसके बाद ₹200000 फिरौती की मांग की गई। सोनू और जितेंद्र ने मोटरसाइकिल देने के एवज में 20000 देने की बात कही थी। पुलिस की लगातार चेकिंग के कारण सोनू और जितेन ने 8 साल बालक को रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में एक परिचित के यहां छोड़ दिया और कहा कि यह मेरे बहन का लड़का है इसे सुबह आकर अयोध्या ले जाएंगे।

जहां से पुलिस ने बालक को बरामद कर लिया। तीनों आरोपियों को पुलिस ने सतरिख थाना क्षेत्र के जैनाबाद से धर दबोचा। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों युवक 20 से 22 साल के हैं। इनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। पहली बार तीन युवकों ने इस जघन्य कृत्य को अंजाम दिया लेकिन पकड़े गए।

पढ़ें-उन्नाव: 2 महीने पहले अपहरण हुई युवती का शव बरामद, पूर्व राज्यमंत्री के बेटे पर आरोप

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे