जल संस्थान में धरने पर बैठे संविदा कर्मी, जमकर की नारेबाजी

जल संस्थान में धरने पर बैठे संविदा कर्मी, जमकर की नारेबाजी

हल्द्वानी, अमृत विचार। जल संस्थान के संविदा कर्मचारियों ने बुधवार को विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। एकत्र होकर सभी जल संस्थान परिसर पहुंच गए और धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने विभागीय कार्यप्रणाली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि विभाग ने उन्हें 15 महीने से महंगाई भत्ता नहीं दिया है और दो महीने से …

हल्द्वानी, अमृत विचार। जल संस्थान के संविदा कर्मचारियों ने बुधवार को विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। एकत्र होकर सभी जल संस्थान परिसर पहुंच गए और धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने विभागीय कार्यप्रणाली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि विभाग ने उन्हें 15 महीने से महंगाई भत्ता नहीं दिया है और दो महीने से मानदेय भी रोक रखा है। इस स्थिति में आर्थिक संकट से परिवार जूझ रहा है। इसी तरह उत्पीड़न रहा तो आंदोलन और उग्र होगा।

उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ के बैनर तले कर्मचारियों जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। इसमें उन्होंने कहा कि पिछले दो महीने से कर्मचारियों को उनका वेतन नहीं मिला है। इससे उनके परिवार में आर्थिक संकट गहराने लगा है। पंद्रह माह से बढ़ा महंगाई भत्ता भी उन्हें नहीं दिया गया है, जोकि किसी शोषण से कम नहीं है। यही नहीं विभाग और फर्म के बीच पिछले साल 17 अक्टूबर को जो समझौता हुआ था, विभाग उसका भी पालन नहीं कर रहा है।

प्रदर्शन करने वालों में संगठन के अध्यक्ष गोविंद आर्य, महेश चंद्र, श्याम सिंह, गिरीश चंद्र, चंदन सिंह, डूंगर सिंह, पीएस बिष्ट, नवीन आर्य, मनोज आर्य, हरीश प्रसाद, नवीन चंद्र आदि शामिल रहे।