मथुरा: गोवर्धन चौराहा पर ईट भट्टा एसोसिएशन के लगाया भंडारा, सुबह से शाम तक हजारों की संख्या में परिक्रमार्थियों ने लिया प्रसाद

मथुरा, अमृत विचार । कान्हा की नगरी में कोई धार्मिक आयोजन हो और भंडारा न लगे ऐसा हो ही नहीं सकता है। वैसे भी मथुरा को श्रीकृष्ण का वरदान है कि यहां कोई भूखा नहीं रहेगा। यही कारण है कि यहां पूरे साल कोई न कोई धार्मिक आयोजनों के साथ भंडारा भी होता है। गोवर्धन …
मथुरा, अमृत विचार । कान्हा की नगरी में कोई धार्मिक आयोजन हो और भंडारा न लगे ऐसा हो ही नहीं सकता है। वैसे भी मथुरा को श्रीकृष्ण का वरदान है कि यहां कोई भूखा नहीं रहेगा। यही कारण है कि यहां पूरे साल कोई न कोई धार्मिक आयोजनों के साथ भंडारा भी होता है। गोवर्धन में मुड़िया पूर्णिमा मेला चल रहा है। हजारों लोग गोवर्धन महाराज की परिक्रमा लगाने के लिए आ रहे हैं।
ऐसा नहीं है कि गोवर्धन में भंडारे नहीं लगे हैं। गोवर्धन में थोड़ी-थोड़ी दूरी पर तमाम भंडारे लगे हैं, लेकिन राधे-राधे की धुन लगाकर परिक्रमा देने वालों को उस समय भूख प्यास कुछ नहीं लगती है। उन्हें तो बस अपने अराध्य गोवर्धन महाराज की सप्तकोसीय परिक्रमा पूरी करनी होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए ईट भट्टा एसोसिएशन मित्र मंडली ने गोवर्धन के स्थान पर मथुरा के गोवर्धन चौराहा पर भंडारा लगाने का फैसला लिया।
मंगलवार को मित्र मंडली ने गोवर्धन चौराहा पर भंडारा आयोजित किया तो यहां परिक्रमार्थियों की भीड़ प्रसाद पाने के लिए टूट पड़ी। सुबह से लेकर शाम तक भंडारा चलता रहा। भंडारे की भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। भंडारे की व्यवस्थाओं में भानु प्रकाश वार्णेय, तेज प्रकाश सिंघल, ठा. सत्यपाल सिंह, भानु ठाकुर, राजकुमार वाष्णेर्य, ठा. प्रमोद सिंह, गजेंद्र गोयल, पंडित अंशु शर्मा एवं विकास ठाकुर लगे रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: ठोकर लगने से साइकिल लेकर गिरा छात्र, गले में घुसा नुकीला बांस