बरेली: ठोकर लगने से साइकिल लेकर गिरा छात्र, गले में घुसा नुकीला बांस

बरेली: ठोकर लगने से साइकिल लेकर गिरा छात्र, गले में घुसा नुकीला बांस

बरेली, अमृत विचार। छावनी परिषद ने क्षेत्र में सड़कों के किनारे खाली जगह में कोई कूड़ा न फेंके, इसलिए कई मकानों के आगे नुकीले बांस लगा दिए हैं। मकान संख्या 386 के पास भी नुकीले बांस लगे हुए हैं लेकिन ये बांस बिशप कॉनराड में कक्षा छह में पढ़ने वाले छात्र नमन को जिंदगीभर का …

बरेली, अमृत विचार। छावनी परिषद ने क्षेत्र में सड़कों के किनारे खाली जगह में कोई कूड़ा न फेंके, इसलिए कई मकानों के आगे नुकीले बांस लगा दिए हैं। मकान संख्या 386 के पास भी नुकीले बांस लगे हुए हैं लेकिन ये बांस बिशप कॉनराड में कक्षा छह में पढ़ने वाले छात्र नमन को जिंदगीभर का जख्म दे गए। नमन साइकिल लेकर नुकीले बांस पर गिर गया और बांस उसके गले में घुस गया। निजी अस्पताल में ऑपरेशन कर उसकी जिंदगी बचाई गई।

27 जून से 1 जुलाई तक छात्र अस्पताल में भर्ती रहा। अब घर पर रहकर छात्र का इलाज हो रहा है। इस मामले में छावनी परिषद के जिम्मेदारों के विरुद्ध जिलाधिकारी के दरबार में मंगलवार को शिकायत की गई। छात्र के पिता ने छावनी परिषद की लापरवाही एवं उपेक्षापूर्ण ढंग से किए गए कृत्य को लेकर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की मांग उठाई है। अपर जिलाधिकारी (नगर) डा. आरडी पांडेय ने जनता दर्शन में मामले में सुनवाई कर सीईओ से नियमानुसार जांच कराकर आख्या देने को कहा है।

डीएम कार्यालय से छावनी परिषद को चिट्ठी जारी की गई है। विकास चतुर्वेदी पुत्र अशोक चतुर्वेदी निवासी 514-बी, अहीर मोहल्ला, थाना कैंट ने शिकायत की है कि उनका बेटा नमन साइकिल से कोचिंग आता-जाता है। छावनी परिषद की ओर से मकान संख्या 386 के पास सड़क किनारे कच्ची भूमि की करीब ढाई फिट ऊंचे नुकीले बांस से घेराबंदी की है। 27 जून को उनका पुत्र नमन साइकिल से रोजाना की तरह दोपहर 3 बजे कोचिंग पढ़कर छावनी परिषद की सीमा स्थित उपरोक्त मकान के पास से गुजर रहा था। एक दो बांस गिरे थे। उसकी ठोकर लगने से साइकिल लेकर नमन नुकीले बांसों पर गिर गया। हादसे में बांस उसके गले में घुस गया।

आसपास के लोगों ने निकाला गले में घुसा बांस
शिकायत में कहा है कि हादसे देखकर वहां से गुजर रहे लोग और आसपास के लोग मौके पर दौड़े और किसी तरह गले में घुसे बांस को निकाला। गले से खून निकलने पर एक महिला ने चुन्नी लगाकर खून रोकने की कोशिश की। इधर विकास के भाई जिलाधिकारी के पेशकार मनोज चतुर्वेदी ने बताया कि हादसे से भतीजे नमन को बड़ा झटका लगा है। वह ज्यादा बोल नहीं पा रहा है। पढ़ाई में होनहार नमन को लेकर परिवार के सभी लोग परेशान हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: संजय नगर में युवक की ईंट से सिर कुचलकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस