शाहजहांपुर: परिषदीय स्कूलों के 4 बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, मिला सम्मान

शाहजहांपुर: परिषदीय स्कूलों के 4 बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, मिला सम्मान

अमृत विचार, जलालाबाद। परिषदीय स्कूलों के चार छात्र-छात्राओं का नवोदय विद्यालय में चयन हो गया। इससे इन बच्चों की प्रतिभा निखरकर सामने आई है। मंगलवार को निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र पर हुई शैक्षिक संगोष्ठी में बच्चों को क्षेत्रीय विधायक, सीडीओ, बीडीओ और खंड शिक्षा अधिकारी ने सम्मानित किया। ब्लाक क्षेत्र के …

अमृत विचार, जलालाबाद। परिषदीय स्कूलों के चार छात्र-छात्राओं का नवोदय विद्यालय में चयन हो गया। इससे इन बच्चों की प्रतिभा निखरकर सामने आई है। मंगलवार को निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र पर हुई शैक्षिक संगोष्ठी में बच्चों को क्षेत्रीय विधायक, सीडीओ, बीडीओ और खंड शिक्षा अधिकारी ने सम्मानित किया।

ब्लाक क्षेत्र के संविलियन विद्यालय निबऊंनगला की समृद्धि सिंह, संविलियन विद्यालय अल्हागंज बालक के हर्ष कुमार, संविलियन विद्यालय अल्हागंज के किशन कुमार और शिशु मंदिर साहबगंज के वैभव का चयन नवोदय विद्यालय में हो गया है। अब यह सभी छठी कक्षा में नवोदय विद्यालय में पढ़ाई करेंगे।

बच्चों प्रतिभा का ब्लाक संसाधन केंद्र में मंगलवार को सम्मान किया गया। इस मौके पर विधायक के अलावा सीडीओ श्याम बहादुर सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान दौरान सीडीओ ने कहा कि शिक्षक समाज का निर्माता कहा जाता है। हम सिर्फ नौकरी के लिए बच्चों को न पढ़ाएं, बल्कि बच्चों के अंतर्मन को प्रकाशित करने का काम करें। वह गांव शहर से निकलकर विश्व पटल पर यहां का नाम रोशन करें। क्योंकि जो बुनियाद हम प्राथमिक शिक्षा में बच्चों की रख देंगे।

उसी पर खड़े होकर देश का भविष्य आगे बढ़ेगा। उन्होंने सभी शिक्षकों से कहा कि वह अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनें और पूरे समर्पण के साथ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें। विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया। इस मौके पर बीडीओ शैलेंद्र गौतम, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी दयाशंकर शर्मा और खंड शिक्षा अधिकारी जलालाबाद डॉ. सुनील कुमार सिंह भी मौजूद रहे।