रामपुर : महिला ने सगे भाइयों पर लगाया घर में घुसकर दुष्कर्म का आरोप

रामपुर/बिलासपुर, अमृत विचार। विवाहिता ने अपने पड़ोसी दो भाइयों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। थाना पुलिस व एसपी द्वारा पीड़िता की सुनवाई न करने उसने न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। थाना केमरी के एक गांव की रहने वाली विवाहिता का कहना हैं कि उसका पड़ोसी ब्रजपाल उस पर …
रामपुर/बिलासपुर, अमृत विचार। विवाहिता ने अपने पड़ोसी दो भाइयों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। थाना पुलिस व एसपी द्वारा पीड़िता की सुनवाई न करने उसने न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना केमरी के एक गांव की रहने वाली विवाहिता का कहना हैं कि उसका पड़ोसी ब्रजपाल उस पर बुरी नजर रखता हैं।उसका कहना हैं कि बीती 18 जून को वह घर के बाहर कूड़ा डालने गई थी। तभी पड़ोसी ने उसे दबोच लिया और छेड़खानी करते हुए अश्लील हरकतें करने लगा। तभी शोर शराबा सुनकर वहां पहुंचें उसके देवर व सांस ने इसका विरोध किया तो,उक्त पड़ोसी ने दोनों को मारपीटकर घायल कर दिया।
मामले को लेकर जब उसने ग्राम प्रधान से शिकायत की तो,उलटा उसको ही डांटकर भगा दिया।महिला ने बताया बीती 19 जून को वह घर पर अकेली थी। मौका पाकर उसका पड़ोसी ब्रजपाल व उसका भाई संजय घर में घुस आया।और दोनों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।महिला के अनुसार जब महिला अपने परिजनों के साथ केमरी थाना पहुंची तो,पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नही की।
इसके बाद उसने डाक के माध्यम से एसपी को भी प्रार्थना पत्र भेजा परन्तु कोई भी कार्रवाई नही हुई्र। हार खाकर महिला ने न्यायालय की शरण ली। केमरी पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर उक्त दोनों पड़ोसी भाईयों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।थानाध्यक्ष राजीव कुमार गंगवार का कहना है,कि आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
ये भी पढ़ें:- लखीमपुर-खीरी: नूपुर शर्मा को सपोर्ट करने पर जान से मारने की मिली धमकी, रिपोर्ट दर्ज