कन्नौज: बकरीद पर अराजक तत्त्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश, पुलिस ने की नाकाम, जानें पूरा मामला

कन्नौज: बकरीद पर अराजक तत्त्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश, पुलिस ने की नाकाम, जानें पूरा मामला

कन्नौज। रविवार को जिले में बकरीद पर्व के मौके पर अराजक तत्त्वों ने एक धर्मस्थल पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। पुलिस की तत्परता से शहर में अमन कायम रहा। रविवार को बकरीद का पर्व मनाया जा रहा था। इसी दौरान सुबह पनसारियान मोहल्ला स्थित एक धर्मस्थल पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश से हड़कंप मच …

कन्नौज। रविवार को जिले में बकरीद पर्व के मौके पर अराजक तत्त्वों ने एक धर्मस्थल पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। पुलिस की तत्परता से शहर में अमन कायम रहा। रविवार को बकरीद का पर्व मनाया जा रहा था। इसी दौरान सुबह पनसारियान मोहल्ला स्थित एक धर्मस्थल पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश से हड़कंप मच गया। जानकारी पर तमाम लोग पहुंच गए।

सभी ने आक्रोश जताना शुरू कर दिया। सूचना पाते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले की जानकारी पाकर सीओ सिटी शिवप्रताप सिंह व एसडीएम सुनील कुमार भी पहुंच गए और आक्रोशित भीड़ को समझाकर शांत कराया, साथ ही दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़ें:-बरेली: ईदगाह और मस्जिदों में अदा की गई बकरीद की नमाज, कुर्बानी का सिलसिला जारी