बरेली: छात्रा समेत चार लोगों में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि

बरेली, अमृत विचार। जिले में अब हर रोज कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। शनिवार को जिले में एक छात्रा समेत चार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें 62 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि …
बरेली, अमृत विचार। जिले में अब हर रोज कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। शनिवार को जिले में एक छात्रा समेत चार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें 62 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि मरीजों में लक्षण गंभीर नहीं है। सभी को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है।
कोविड सर्विलांस अधिकारी डॉ अनुराग गौतम ने बताया कि नीम वाली मठिया के पास रहने वाली 18 वर्षीय छात्रा कोविड संक्रमित हो गई है। सुभाषनगर में रहने वाली महिला की तीन दिन से तबीयत खराब है। परिजनों ने जांच कराई तो वह संक्रमित मिली। उसे वैक्सीन की दोनों डोज लगी है।
ब्रज लोक कॉलोनी में रहने वाले 62 वर्षीय बुजुर्ग भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। महानगर में रहने वाली महिला बैंककर्मी की तबीयत कई दिन से खराब है। हल्का बुखार होने पर उसने जांच कराई तो वह संक्रमित मिली। उसे वैक्सीन की दोनों डोज लगी हैं। जिले में अब संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या 19 हो गई है।
यह भी पढ़ें- बरेली: बकरीद पर सुबह से रहेगा रूट डायवर्जन, जानें कौन-कौन से रास्तों पर पड़ेगा असर